NEWS : इनरव्हील की सदस्याएं पहुंची नीमच के इस शासकीय स्कूल में, विद्यार्थियों को स्पोटर्स ड्रेस किए वितरित, कुछ यूं मनाया बाल दिवस, पढ़े खबर
इनरव्हील की सदस्याएं पहुंची नीमच के इस शासकीय स्कूल में
नीमच। सेवा के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली संस्था इनरव्हील क्लब की शाखा नीमच द्वारा शासकीय विद्यालय क्रमांक 02 में बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सी.सी.सी. चेयरमैन संगीता जोशी, अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, पूर्व अध्यक्ष डॉ. माधुरी चौरसिया द्वारा माँ सरस्वती एवं इनरव्हील जनक ओलीवर गोल्डी के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इनरव्हील प्रार्थना का वाचन एडीटर सिम्मी सलूजा ने किया।

अपने उद्बोधन में पी.डी.सी. संगीता जोशी ने कहा बच्चे राष्ट्र का भविष्य होते हैं, अतः समाज की यह जिम्मेदारी है कि उनका पालन-पोषण सही तरीके से करे, ताकि वे बडे हो कर देश के अच्छे नागरिक बन सकें। अध्यक्ष अमरजीत कौर छाबड़ा ने कहा देश के किसी भी वर्ग समुदाय के बच्चे पर देश में समस्त संसाधनों पर पूरा अधिकार होता है। समाज में ऐसा वातावरण निर्मित होना चाहिए जिसमें बच्चे बिना किसी भय एवं भेदभाव के प्रगति के रास्तों पर बढ़े।

इस अवसर पर डॉ. माधुरी चौरसिया द्वारा छात्रों के लिए प्रश्न मंच का आयोजन किया एवं 20 छात्रों को पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर मीना बदलानी, विमल सेठी, सरोज गाँधी, सिम्मी सलूजा के आर्थिक सहयोग से विद्यालय के छात्रों में टीशर्ट एवं लोअर (स्पोटर्स ड्रेस) वितरित की गई जिन्हें पाकर छात्रों की खुशी देखते नहीं बनती।

इस अवसर पर ललिता मण्डवारिया, निर्मला मित्तल, संगीता दुआ, शशि मोगा, इंदु सोनी, सुमन अहीर, नीलिमा भण्डारी, जया मोटवानी, उषा खंडेलवाल, संगीता अग्रवाल, कुसुम काला सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के शिक्षक, पालक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन तृप्ति दुआ ने किया। आभार हेमांगिनी त्रिवेदी ने माना।
