BIG NEWS : गैस रिफलिंग के दौरान हादसा, कार में अचानक लगी आग, तो क्षेत्र में मची अफरा-तफरी, फिर यूं टल गई बड़ी घटना, प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंची की बड़ी कार्यवाही, मामला मल्हारगढ़ के इस चौराहे का, पढ़े खबर

गैस रिफलिंग के दौरान हादसा

BIG NEWS : गैस रिफलिंग के दौरान हादसा, कार में अचानक लगी आग, तो क्षेत्र में मची अफरा-तफरी, फिर यूं टल गई बड़ी घटना, प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंची की बड़ी कार्यवाही, मामला मल्हारगढ़ के इस चौराहे का, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

पिपलियामंडी। मल्हारगढ़ नगर में नारायणगढ़ चौराहे पर स्थित केनरा बैंक के पीछे शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गैस रिफिलिंग के दौरान एक ओमनी कार में अचानक आग भड़क उठी। कार पूरी तरह जलकर राख हो गई, हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। वनकर्मी दिनेश शर्मा की दुकान पर कार में गैस भरी जा रही थी। इसी दौरान गैस रिसाव से आग भड़क उठी। आग ने देखते ही देखते ओमनी कार को अपनी चपेट में ले लिया। घटना से आसपास के लोग घरों से बाहर निकलकर भागने लगे। 

सूचना मिलते ही नगरपालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया। दुकान में दर्जनभर से अधिक गैस टंकियाँ रखी हुई थीं। गनीमत रही कि आग लगते ही दुकान की शटर तुरंत नीचे कर दी गई, नहीं तो बड़ा विस्फोट हो सकता था। घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार ब्रजेश मालवीय व टीआई मोहन मालवीय मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे पुलिस ने हटाया। स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि सूचना देने के बावजूद खाद्य विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुँची। 

तहसीलदार ब्रजेश मालवीय ने बताया कि खाद्य विभाग की टीम को बुलाया गया है, और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। देर रात्रि खाद्य विभाग की टीम मौक पहुंचे व मौके से 17 गैस सिलेण्डर जब्त किए।