NEWS- सरस्वती शिशु मंदिर बरलाई, हुआ सप्तशतिक संगम कार्यक्रम संपन्न, पढ़े खबर
सरस्वती शिशु मंदिर बरलाई
मनासा:- विद्या भारती ग्रामीण शिक्षा मालवा प्रांत जिला मनासा द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर बरलाई में सप्तशती संगम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य वक्ता श्रीमती हेमलता धाकड़ प्रान्तिय समिति सदस्य ग्राम भारती शिक्षा समिति मालवा प्रांत ,विशेष अतिथि श्रीमती कैलाश कुंवर सिसोदिया सहसचिव ग्राम भारती नीमच, श्रीमती पुष्पा रावल सेवा भारती सदस्य ,कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती हन्नु पाटीदार सरपंच ग्राम पंचायत बरलाई द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।बहनों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई संचालन सुनीता पाटीदार ने किया अतिथि परिचय हिना बैरागी ने किया ।अतिथियों का स्वागत श्रीमती पिंकी शर्मा व श्रीमती मुन्नीबाई वर्मा ने किया।
मातृशक्ति के लिए प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें माता को पुरस्कार प्रदान किया गया । प्रांतीय समिति सदस्य श्रीमती हेमलता धाकड़ ने उद्बोधन में कहा कि प्राचीन काल में माता सीता, सावित्री ,मां दुर्गा, लोकमाता अहिल्याबाई ,झांसी की रानी लक्ष्मीबाई आदि ने समाज का नेतृत्व कर नई दिशा प्रदान की। वर्तमान मेंभी नारी शक्ति में इन गुणों की आवश्यकता है ।
कुटुंब प्रबोधन नारी की वेशभूषा, पहनावा ,लव जिहाद से सतर्कता, हिंदू संस्कृति के अनुरूप आचरण ,शिक्षा में अग्रणी व नेतृत्व करना ।समाज को नई दिशा प्रदान करना जिससे सशक्त समाज और राष्ट्र का निर्माण हो सके। कार्यक्रम के बाद एक ऐसे परिवार जिसमें पांच पीढ़ी से लगातार सामूहिक परिवार में रह रहे मुखिया का स्वागत दीदी द्वारा किया गया।अन्त में आभार रानु गुर्जर ने माना। उक्त जानकारी संस्था प्रधान हीरालाल रावत के द्वारा दी गई।