BIG NEWS : शराब तस्करी पर मंदसौर पुलिस का वार,कच्चे रास्ते पर रोकी वेन्यू कार,तो 322 लीटर शराब हुई जब्त,युवक गिरफ्तार,मुख्य सप्लायर की तलाश जारी,पढ़े ये खबर
शराब तस्करी पर मंदसौर पुलिस का वार,कच्चे रास्ते पर रोकी वेन्यू कार,तो 322 लीटर शराब हुई जब्त,युवक गिरफ्तार,मुख्य सप्लायर की
मंदसौर। जिले में अवैध शराब तस्करी पर पुलिस ने एक बार फिर शिकंजा कसा है। शामगढ़ पुलिस ने कुंडला बुजुर्ग से भुण्डिया जाने वाले कच्चे रास्ते पर कार्रवाई करते हुए वेन्यु कार से 322 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि शराब का सप्लायर फरार बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक 12 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद शामगढ़ थाना पुलिस ने घेराबंदी की। इसी दौरान सफेद रंग की ह्युण्डई वेन्यु कार (MP 13 ZK 6809) को रोका गया। तलाशी लेने पर कार से बीयर और अंग्रेजी शराब की 22 पेटियां मिलीं, जिनमें कुल 322 बल्क लीटर शराब पाई गई। जब्त शराब की कीमत करीब 1 लाख 7 हजार 856 रुपए आंकी गई है।

कार चला रहे युवक की पहचान कमल सिंह (22) निवासी ग्राम सेमलीरूपा, थाना गरोठ के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह शराब ग्राम छायन निवासी संग्राम सिंह द्वारा दी गई थी। जांच में यह भी सामने आया कि तस्करी में इस्तेमाल की गई कार संग्राम सिंह के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस ने आरोपी कमल सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) में केस दर्ज किया है। वहीं, फरार आरोपी संग्राम सिंह की तलाश की जा रही है।

क्या-क्या जब्त हुआ-----
बीयर और अंग्रेजी शराब की 22 पेटियां
कुल शराब: 322 बल्क लीटर
शराब की कीमत: ₹1.07 लाख
ह्युण्डई वेन्यु कार: कीमत करीब ₹10 लाख
पुलिस की अपील---
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अवैध शराब तस्करी से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।