NEWS : मेडिकल कॉलेज में मौजूद छात्रावास को मिली RO यूनिट व वाटर कूलर की सौगात, विधायक परिहार ने किया लोकार्पण, पढ़े खबर

मेडिकल कॉलेज में मौजूद छात्रावास को मिली RO यूनिट व वाटर कूलर की सौगात

NEWS : मेडिकल कॉलेज में मौजूद छात्रावास को मिली RO यूनिट व वाटर कूलर की सौगात, विधायक परिहार ने किया लोकार्पण, पढ़े खबर

नीमच। मेडिकल कॉलेज छात्रावास में पेयजल सुविधा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने शुक्रवार को लॉयंस क्लब के माध्यम से समाजसेवी अशोक अरोरा (गंगानगर) द्वारा दान किए गए वाटर कूलर एवं RO यूनिट का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के दौरान विधायक परिहार ने कहा कि, स्वच्छ पेयजल विद्यार्थियों के स्वास्थ्य व सुविधा से जुड़ा अत्यंत आवश्यक पहलू है, और लॉयंस क्लब जैसी सामाजिक संस्थाओं का सहयोग सराहनीय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि, इस प्रकार की पहलें विद्यार्थियों के लिए बेहतर शिक्षण वातावरण तैयार करने में मददगार सिद्ध होंगी। कार्यक्रम में कॉलेज प्रशासन, छात्रावास प्रभारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।