अंतिम यात्रा : विजय सैनी का आकस्मिक निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा शनिवार सुबह

अंतिम यात्रा

अंतिम यात्रा : विजय सैनी का आकस्मिक निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा शनिवार सुबह

नीमच। रामचंद्र सैनी के भतीजे, सुरेश, दीनदयाल, विनोद, मुकेश, महेश, तेजू, नंदकिशोर के छोटे भाई, राधेश्याम के सुपुत्र, संजय सैनी के छोटे भाई विजय सैनी का हृदयघात से आकस्मिक निधन हो गया है। 

जिनकी शवयात्रा दिनांक- 29/11/2025 शनिवार को प्रातः 9 बजे निजनिवास एरोडर्म रोड से निकलेगी। 

शोकाकुल- रामचंद्र, सुरेश, राधेश्याम, महेश एवं सैनी परिवार, नीमच। 

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर ने दी।