NEWS : सुठोद गांव के इस स्कूल में पहुंचे पुलिस अधिकारी, विद्यार्थियों को दी डायल हंड्रेड के संबंध में जानकारी, फिर इन आवश्यक सामग्रियों का भी वितरण, पढ़े खबर

सुठोद गांव के इस स्कूल में पहुंचे पुलिस अधिकारी

NEWS : सुठोद गांव के इस स्कूल में पहुंचे पुलिस अधिकारी, विद्यार्थियों को दी डायल हंड्रेड के संबंध में जानकारी, फिर इन आवश्यक सामग्रियों का भी वितरण, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया (भापुसे) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी और मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी के मार्गदर्शन में शनिवार को एकीकृत विद्यालय सुठोद में स्कूली विद्यार्थियों को 100 डायल लगाने और बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा विद्यार्थियों को कॉपी पेन व फाइल फोल्डर सहित 100 डायल वाले स्टीकर से छपे हुए बैग का वितरण भी किया गया। 

इस अवसर पर पुलिस विभाग के कन्ट्रोल रूम रेडियों प्रभारी एएसआई रामचंद्र पाटीदार, एएसआई बंशीलाल डामर व एसडीओपी कार्यालय मल्हारगढ़ के एएसआई दिग्विजय सिंह, 100 डायल जिला पर्यवेक्षक विवेक प्रताप सिंह राघव, पायलेट यश धनगर, एकीकृत विद्यालय के प्रभारी निलेश बैरागी, सह स्टाफ मंगला राठौर और समरथ पाटीदार सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहें।