NEWS: अमृत योजना 2.0, जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में अहम बैठक संपन्न, पी.टी. तैयार कर दिया प्रजेंटेशन, किस पार्क का प्रस्ताव हुआ स्वीकृत, पढ़े खबर
अमृत योजना 2.0
मल्हारगढ़। नगर परिषद सीएमओं आरती अग्रवाल ने बताया कि, दिनांक- 18 सितंबर को जिला कार्यालय भवन में समस्त नगरी निकायों में अमृत दो योजना के तहत जिला निगरानी समिति की बैठक कलेक्टर महोदय दिलीप यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिले की समस्त नगरी निकायों ने अपने-अपने अमृत 2 के तहत योजनाओं का पीटी तैयार कर प्रेजेंटेशन दिया। समस्त प्रोजेक्ट को सर्वसम्मति से स्वीकृत किया। इस योजना के तहत वाटर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट वह ग्रीन स्पेस योजना प्रस्तुत की। विधानसभा मल्हारगढ़ की तीनों नगरी निकायों में मल्हारगढ़ पिपलियामंडी व नारायणगढ़ में ग्रीन पार्क प्रस्ताव स्वीकृत हुए।
बैठक में कैबिनेट मंत्री माननीय हरदीप सिंह डंग, मंदसौर विधायक यशपाल सिसोदिया, गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़, मल्हारगढ़ विधायक एवं कैबिनेट मंत्री जगदीश देवड़ा के प्रतिनिधि, मंदसौर नपाध्यक्ष महोदय रामादेवी बंसीलाल गुर्जर, मल्हारगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष शर्मिलादेवी प्रकाश सेन कच्छावा, सीएमओ आरती अग्रवाल, नारायणगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष ममता कुंवर जसराज सिंह चौहान, पिपलियामंडी नगर परिषद अध्यक्ष इंदिरा सुनील देवरिया बैठक में पहुंचे। जिले के सभी नगरी निकायों के अध्यक्ष परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण वी समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं इंजीनियर उपस्थित थे।