BIG NEWS: सुवासरा क्षेत्र में CBN की बड़ी कार्यवाही, ट्रक से मादक पदार्थ की खैप बरामद, मौके से आरोपी गिरफ्तार, किसने किस पर चलाई गोली, और किसने सरकारी वाहन को मारी टक्कर, पढ़े ये खबर

सुवासरा क्षेत्र में CBN की बड़ी कार्यवाही

BIG NEWS: सुवासरा क्षेत्र में CBN की बड़ी कार्यवाही, ट्रक से मादक पदार्थ की खैप बरामद, मौके से आरोपी गिरफ्तार, किसने किस पर चलाई गोली, और किसने सरकारी वाहन को मारी टक्कर, पढ़े ये खबर

नीमच। एंटी-ड्रग ऑपरेशन के क्रम में, विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन), गरोठ के अधिकारियों ने अग्रवाल फार्म हाउस, तरनोद रोड, तहसील- सुवासरा के पास गुरूवार को एक टाटा 1109 ट्रक को रोका। जिसमे से कुल 3152.400 किलोग्राम वजनी पोस्ता भूसे (डोडाचूरा) के 159 प्लास्टिक बैग बरामद किये गये।

विशिष्ट खुफिया जानकारी प्राप्त होने के बाद कि, मध्य प्रदेश के पंजीकरण संख्या वाला एक टाटा 1109 ट्रक सुवासरा क्षेत्र से भारी मात्रा में पोस्ता भूसा (डोडाचूरा) राजस्थान ले जाएगा। सीबीएन गरोठ के अधिकारियों की टीम का गठन किया गया और बुधवार को भेजा गया। संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई और सीबीएन अधिकारियों द्वारा वाहन की सफल पहचान के बाद ट्रक को रुकने का संकेत दिया। लेकिन ड्राइवर नहीं रुका और ट्रक की स्पीड बढ़ाकर भागने की कोशिश की। 

इसके बाद ट्रक को रोकने के लिए सीबीएन अधिकारी ने वाहन पर गोली चला दी। लेकिन चालक ने ट्रक रोकने के बजाय चलती ट्रक से छलांग लगा दी और इसी क्रम में ट्रक ने विभागीय वाहन को टक्कर मार दी। जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया और पास के खेत में पलट गया। सीबीएन टीम के अधिकारियों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए ट्रक चालक को सफलतापूर्वक पकड़ लिया। लगातार पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि, ट्रक में अवैध डोडाचूरा भरा हुआ था।

इसके बाद जेसीबी और क्रेन की मदद से ट्रक को खेत से बाहर निकाला गया। पुलिस की भी मदद ली गई। चूंकि सुरक्षा कारणों और भारी बारिश के कारण मौके पर ट्रक की तलाशी लेना संभव नहीं था, इसलिए उसे सीबीएन कार्यालय लाया गया। ट्रक की गहनता से तलाशी ली गई और पोस्ता स्ट्रॉ के कुल 159 प्लास्टिक बैग जिनका वजन 3152.400 किलोग्राम था, बरामद किया गया। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, ट्रक सहित बरामद पोस्ता भूसे को जब्त कर लिया गया है और एक व्यक्ति को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच जारी है।