BIG NEWS: यातायात पुलिस की धुआंधार कार्यवाही, एक के बाद एक 2 दर्जन वाहनों के बनाएं चालान, वसूला समन शुल्क, ट्रैफिक इंचार्ज मोहन भर्रावत ने की ये अपील, पढ़े खबर

यातायात पुलिस की धुआंधार कार्यवाही, एक के बाद एक 2 दर्जन वाहनों के बनाएं चालान, वसूला समन शुल्क, ट्रैफिक इंचार्ज मोहन भर्रावत ने की ये अपील, पढ़े खबर

BIG NEWS: यातायात पुलिस की धुआंधार कार्यवाही, एक के बाद एक 2 दर्जन वाहनों के बनाएं चालान, वसूला समन शुल्क, ट्रैफिक इंचार्ज मोहन भर्रावत  ने की ये अपील, पढ़े खबर

नीमच। कलेक्टोरेट चौराहे पर हुए हादसे के बाद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा शहर में सख्ती बरतना शुरू की गई, इस दौरान यातायात पुलिस शहर के मुख्य चौराहों पर मुस्तैद रहकर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही कर रही है। 

इसी क्रम में बीते रविवार को भी यातायात पुलिस ने अपनी मुस्तैदी को आगे बढ़ाते हुए शहर के दो मुख्य मार्गो पर थाना मोबाइल भी तैनात की। जिसमे पहली शहर के प्रायवेट बस स्टेंड से स्पेंटा पेट्रोल पंप और दूसरी स्पेंटा पेंटोल पंप से कनावटी तक चलाई गई, इस दौरान रोड़ किनारे खड़े ट्रकों और मिनी ट्रकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की। 

कार्यवाही के दौरान यातायात पुलिस ने कुल 15 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 26 हजार 500 रूपये समन शुल्क, अन्य 9 चालान बनाकर 4 हजार 750 रूपये समन शुल्क वसूला। इस तरह यातायात पुलिस ने टीम ने कुल 24 चालान बनाए, और 31 हजार 250 रूपये की राशि वसूली। 

कार्यवाही के दौरान यातायात प्रभारी मोहन भर्रावत सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने चालकों को प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन प्रवेश और खड़े नहीं करने की समझाइश भी दी।

यातायात प्रभारी मोहन भर्रावत ने बताया कि उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। साथ ही उन्होंने ट्रांसपोर्ट संचालकों से अनुरोध किया है कि वह अपने वाहनों को प्रतिबंधित क्षेत्र में ना लेकर आयें।