BIG NEWS : पीएम आवास योजना भवनों का निरिक्षण करने पहुंची नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, कार्य में लेटलतिफी पर इन्हें लगाई जमकर फटकार, फिर जिम्मेदारों को दिए ये निर्देश, पढ़े खबर

पीएम आवास योजना भवनों का निरिक्षण करने पहुंची नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा

BIG NEWS : पीएम आवास योजना भवनों का निरिक्षण करने पहुंची नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, कार्य में लेटलतिफी पर इन्हें लगाई जमकर फटकार, फिर जिम्मेदारों को दिए ये निर्देश, पढ़े खबर

नीमच l नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा गुरुवार को नपा अधिकारियों के साथ कनावटी के समीप प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित भवनों का निरीक्षण करने पहुंची और कार्य पूर्ण करने में हो रही लेटलतिफी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई तथा शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान नपा की सहायक यंत्री अभिलाषा चौरसिया, उप यंत्री ओपी परमार, लोक निर्माण शाखा के प्रभारी लिपिक अब्दुल नईम, प्रधानमंत्री आवास भवनो का कार्य देख रही कंपनी के फील्ड इंजीनियर अनिल मिश्रा, धर्मेंद्र प्रजापत आदि भी मौजूद थे l नपाध्यक्ष चोपड़ा ने मौके पर पहुंचकर देखा कि भवन का काम पूरा हो चुका है, किंतु परिसर में पेवर ब्लॉक का काम अभी भी अधूरा है, साथ ही परिसर का मुख्य दरवाजा लगना बाकी है एवं सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम भी अधूरा है l 

लाइट फिटिंग हो चुकी है किंतु विद्युत मंडल से कनेक्शन होना बाकी है, तो नपाध्यक्ष चोपड़ा ने नाराजगी जताते हुए जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई और कहा कि प्रधानमंत्री की इस महत्वपूर्ण योजना को आप लोग आखिर कब तक पूर्ण करोगे और गरीब व मध्यम वर्ग का अपने घर का सपना कब तक पूरा होगा और उन्हें अपने घर में रहने के लिए और कितना इंतजार करना पड़ेगा l नपाध्यक्ष चोपड़ा ने जिम्मेदारों को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि अब मैं और कोई बहाना सुनने वाली नहीं हूं, कार्य पूर्ण करने में कोई दिक्कत आ रही है तो बताइए उस समस्या का निराकरण करेंगे किंतु काम हर हाल में जल्द से जल्द पूरा करना होगा ताकि हम हितग्राहियों को उनके भवन की चाबी सौंप कर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सके l