OMG ! करप्शन पर बड़ी कार्रवाई : जमीन नामांतरण के लिए 50 लाख की मांग, पटवारी-दलाल की डील का ऑडियो वायरल, तहसीलदार-पटवारी सस्पेंड, मामला मल्हारगढ़ तहसील का, पढ़े खबर और सुने वॉइस

करप्शन पर बड़ी कार्रवाई : जमीन नामांतरण के लिए 50 लाख की मांग, पटवारी-दलाल की डील का ऑडियो वायरल, तहसीलदार-पटवारी सस्पेंड, मामला मल्हारगढ़ तहसील का, पढ़े खबर और सुने वॉइस

OMG ! करप्शन पर बड़ी कार्रवाई : जमीन नामांतरण के लिए 50 लाख की मांग, पटवारी-दलाल की डील का ऑडियो वायरल, तहसीलदार-पटवारी सस्पेंड, मामला मल्हारगढ़ तहसील का, पढ़े खबर और सुने वॉइस
: :

मंदसौर। जिले में जमीन के नामांतरण के लिए 50 लाख रुपए की घूस की डील का एक ऑडियो सामने आया है। ऑडियो में एक दलाल और पटवारी की बातचीत है। जिसमें 25 लाख रुपए तहसीलदार को और 25 लाख दोनों के बीच रहने की बातें हो रही है। ऑडियो सामने आने के बाद तहसीलदार और पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया।

मामला जिले की मल्हारगढ़ तहसील का है। यहां नामांतरण के लिए पटवारी और एक दलाल के बीच 50 लाख में सौदे की बातचीत का ऑडियो सामने आया, तो उज्जैन आयुक्त संदीप यादव के आदेश पर तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल को निलंबित कर दिया। इसके बाद पटवारी के भी निलंबन के आदेश जारी हो गए। पिपलिया मंडी नगर परिषद अध्यक्ष के पति सुनील देवरिया ने इसकी शिकायत की थी।

जानकारी के अनुसार पिपलिया मंडी के कनघट्टी रोड़ पर शासकीय कॉलेज के सामने सर्वे नंबर 1/1 की छह बीघा जमीन को वर्ष 2008 में पिपलिया मंडी निवासी उमराव सिंह से सालिग राम ने खरीदी थी। जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षो में वर्ष 2011 में विवाद के बाद मामला कोर्ट में पहुंचा, जहां से सालिग राम के पक्ष में कोर्ट ने निर्णय सुनाया था। इसी दौरान तीन बीघा जमीन को पिपलिया मंडी के तीन-चार लोगों ने पार्टनरी में खरीद ली। नामांतरण की फाइल करीब 8 माह से तहसीलदार के कार्यालय में पेंडिंग पड़ी थी।

आरोप है कि तहसीलदार इसके बदले 50 लाख की मांग कर रहे थे। रुपए नहीं मिले तो 3 नवम्बर को तहसीलदार ने नामांतरण खारिज कर दिया। इसके बाद एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

6 बीघा जमीन के नामांतरण करने के 50 लाख मांगे- 

वायरल ऑडियो में पिपलिया मंडी के हल्का नम्बर 32 के पटवारी दिग्विजय सिंह और किसी दलाल के बीच नामांतरण करने के बदले 50 लाख रुपए के लेनदेन का सौदा होने की बातचीत हैं। ऑडियो में 25 लाख तहसीलदार को देने और 25 लाख के दो हिस्सों में से एक पटवारी के लेने की बात है।

यह वायरल ऑडियो के कुछ अंश- 

पटवारी - इतना कर दो कि आदमी का मुंह वैसे ही बंद हो जाए

दलाल - आप बोलो

पटवारी - यह फालतू में दूसरे लोग ही कमाएंगे

दलाल - मैंने यही तो बोला कि लोग खिलाएंगे अपन कमाएंगे

पटवारी - मेरा भी यही कहना है... गाली*%&# यह 15 तक का ऑफर देकर आ गए तब भी वह ,,,,,(तहसीलदार) 
नहीं मान रहे हैं,,,, अगर 25 कर दे तो,,,

दलाल - कर दो

पटवारी - साहब अगर 25 पूरे ले लेंगे तो अपन क्या करेंगे यह बताओ

दलाल - मैं पार्टी से बात कर लेता हूं, 25 लाख रुपए में काम डन हो रहा है क्या

पटवारी - 15 लाख का ऑफर लेकर केपी और गोविंद दोनों ऑफिस आए थे साहब ने उन्हें मुंह पर मना कर दिया
साहब की इच्छा है कि इतना बड़ा काम है 6 बीघा जमीन है 50 लाख की मांग कर रहे हैं। अब आप 25-30 साहब को दे दो तो अपने क्या बचेंगे

दलाल - फिर अपन बैठ कर बात करते हैं....25 साहब को चाहिए तो आपको कितने चाहिए यह बताओ....

पटवारी - जो आप बताओ वो ठीक है

दलाल - आप ही बताओ मैं क्या बोलूं.. आप साफ-साफ बताओ

पटवारी - 25 में अपन दोनों रह जाएंगे और क्या..

दलाल.- 50 चाहिए।

पटवारी - 50 ले लेते हैं 25 में अपन दोनों रह जाएंगे... 25 की मैं साहब से बात कर लेता हूं.. 25 से ज्यादा साहब को बोल दूंगा कि अब ज्यादा मत खींचो

दलाल - पावती बना कर दोगे।

पटवारी - आदेश होने के बाद तो पावती और खसरा नकल ऑनलाइन निकल जाएगी।

दलाल - कब्जे का क्या होगा।

पटवारी - कब्जे की कोई बात नहीं है केवल नामांत्रण कराने की बात है..