NEWS : शादी की खरीदारी करने इंदौर गया परिवार, फिर चोरो ने दिया ऐसी वारदात को अंजाम, ये सब हो गया गायब, अब कोतवाली पुलिस जुटी जाँच में, पढ़े खबर
शादी की खरीदारी करने इंदौर गया परिवार, फिर चोरो ने दिया ऐसी वारदात को अंजाम, ये सब हो गया गायब,
मंदसौर के अभिनंदन नगर के सूर्यांश विहार कॉलोनी में लाखों की सनसनीखेज चोरी का मामला सामने आया है, जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार शादी की खरीदारी करने इंदौर गया था, इसी दौरान बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए करीब 14 लाख के सोने-चांदी के गहने और नकदी चुराकर फरार हो गए, चोरी की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की,
जानकारी के मुताबिक अभिनंदन नगर क्षेत्र के सूर्यांश विहार कॉलोनी में रहने वाले शिक्षक सुरेश बोराना परिवार शादी की खरीदारी करने के लिए मंगलवार की रात को इंदौर गए थे, खरीदारी कर आज सुबह वापस लौटे थे, इसी दौरान पड़ोसियों ने उन्हें घर का ताला टूटा हुआ होने की सूचना दी, यहां आकर देखा तो घर का मेन गेट टूटा हुआ था, और अंदर सामान बिखरा पड़ा था,
इसके बाद शहर कोतवाली पुलिस में चोरी शिकायत दर्ज करवाई, मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस टीम ने जांच शुरू की, फरियादी के अनुसार घर में नकदी रुपए और सोने-चांदी के जेवर अलमारी में रखे थे, अलमारी की चाबी कमरे में ही रखी थी, बदमाशों ने चाबी से ही अलमारी का लॉक खोला और चोरी करके ले गए,
पीड़ित ने बताया कि कॉलोनी में नगर पालिका द्वारा कोई सुविधा नहीं दी गई है, कॉलोनी में अंधेरा रहता है, इसकी शिकायत कई बार नगर पालिका में करते हुए स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की गई है, लेकिन कभी किसी ने सुनवाई नहीं की, जिसका खामियाजा कॉलोनी वासियो को भुगतना पड़ रहा है, पीड़ित ने बताया कि आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए नहीं है इससे बदमाशों को वारदात करने में आसानी हुई,