BIG NEWS : सड़क पर शव रखकर दो घंटे तक लगाया जाम, टक्कर मारने वाले को पकड़ने व आर्थिक सहायता देने की मांग, अधिकारियों के आश्वासन के बाद माने परिजन, पढ़े खबर
सड़क पर शव रखकर दो घंटे तक लगाया जाम

पिपलियामंडी। सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत के मामले में परिजनों व समाजजनों ने गुरुवार सुबह शव को गांव बूढ़ा बस स्टेण्ड पर रखकर प्रदर्शन किया। काफी देर तक वाहन चालक जाम में फसे रहे, बाद में उन्हें वैकल्पिक मार्ग से निकाला गया। प्रदर्शन कर रहे समाजजनों व परिजनों की मांग थी कि टक्कर मारने वाले वाहन ड्राइवर को पकड़ा जाए व मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान कराई जाए। सूचना पर एसडीएम व एसडीओपी पहुंचे, उनके आश्वासन के बाद परिजन व समाजजन माने व दो घंटे बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम 7.30 बजे करीब नापाखेड़ा एचपी पंप के यहां तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने बूढ़ा निवासी शंभूलाल मेघवाल के इकलौते बेटे बलवंत (24) को टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में बलवंत की मौके पर ही मौत हो गई थी। गुरुवार को शव का पीएम कराने के बाद प्रातः 10 बजे परिजन व समाजजन शव को लेकर बूढ़ा बस स्टेण्ड पर बैठ गए। उनकी मांग थी कि टक्कर मारने वाले वाहन चालक पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। समाजजनों का कहना था बलवंत परिवार में इकलौता बेटा था, परिजनों की आर्थिक सहायता की जाए।
सूचना पर एसडीएम रविन्द्र परमार, एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी मौके पहुंचे व परिजनों से जाम खोलने की कहा। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि टक्कर मारने के मामले में अज्ञात आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है, जिसकी तलाश की जा रही है, 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं परिजनों को संबंल योजना के तहत 4 लाख रुपए दिलाने का भरोसा दिया। तब जाकर दोपहर 12 बजे जाम खोला व शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।