BIG NEWS: एक के बाद एक चोरी की वारदात, फरियादी पहुंचे दलौदा थाने, फिर हरकत में आई पुलिस, अब बड़ी कार्यवाही, 6 बाइक बरामद, नामली के राकेश और राधेश्याम सहित ये गिरफ्तार, पढ़े खबर

एक के बाद एक चोरी की वारदात, फरियादी पहुंचे दलौदा थाने, फिर हरकत में आई पुलिस, अब बड़ी कार्यवाही, 6 बाइक बरामद, नामली के राकेश और राधेश्याम सहित ये गिरफ्तार, पढ़े खबर

BIG NEWS: एक के बाद एक चोरी की वारदात, फरियादी पहुंचे दलौदा थाने, फिर हरकत में आई पुलिस, अब बड़ी कार्यवाही, 6 बाइक बरामद, नामली के राकेश और राधेश्याम सहित ये गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में एएसपी गौतम सोलंकी एवं एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी के मार्गदर्शन में दलौदा  थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार व टीम द्वारा वाहन चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशादेही से 6 बाइक जब्त की है। जिसकी कीमत करीब 5 लाख 95 हजार रुपये है। 

जानकारी के अनुसार दिनांक- 02.03.22 को फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, उसकी बिना नम्बर की ब्लेक कलर की क्लासिक 350 बुलेट चोरी हो गई है। जिस पर थाना दलौदा में धारा- 379 भादवि का पंजीबद्द किया, और फिर बाइक जप्त कर आरोपी गिरफ्तार किया गया। फिर दिनांक- 06.03.22 को फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, उसकी होण्डा सीबी ट्वीस्टर क्रमांक- RJ.18.SR.0647 बाइक चोरी हो गई। जिस पर थाने में धारा- 379 भादवि का पंजीबद्द किया, और विवेचना में बाइक जप्त कर आरोपी गिरफ्तार किया गया।

इसी क्रम में दिनांक- 14.06.22 को फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, उसकी हिरो सुपर स्प्लेण्डर बाइक क्रमांक- MP.14.AE.8619 चोरी हो गई है। जिस पर थाने में धारा- 379 भादवि का पंजीबद्द किया, और विवेचना में बाइक जप्त कर आरोपी गिरफ्तार किया गया। दिनांक- 30.08.22 को फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, उसकी बाइक स्टार सीटी क्रमांक- MP.14.NC.7248 चोरी हो गई है। जिस पर धारा- 379 भादवि का पंजीबद्द किया, और विवेचना में बाइक जप्त कर आरोपी गिरफ्तार किया गया।

साथ ही दिनांक- 21.09.22 को फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, उसकी हिरो कम्पनी की सुपर स्प्लेण्डर बाइक क्रमांक- MP.09.VT.0910 चोरी हो गई है। जिस पर धारा- 379 भादवि का पंजीबद्द किया, और विवेचना में बाइक जप्त कर आरोपी गिरफ्तार किया गया। फिर दिनांक- 21.09.22 को फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, उसकी बजाज कम्पनी की प्लेटीना बाइक क्रमांक- MP.14.NB.0708 चोरी हो गई है। जिस पर धारा- 379 भादवि का पंजीबद्द किया, और विवेचना में बाइक जप्त कर आरोपी गिरफ्तार किया।

उक्त कार्यवाही में पुलिस ने आरोपी राकेश पिता बाबुलाल धाकड़ (22) निवासी फल्दुना थाना नामली, विधि विरुद्ध बालक थाना नामली और राधेश्याम पिता कारुलाल भांभी (19) निवासी फल्दुना थाना नामली को गिरफ्तार किया गया। साथ ही अब पुलिस फरार आरोपी लालु कंजर निवासी नांदियाखेडी जिला झालावाड़ की तलाश कर रही है।

सराहनिय कार्य-

उक्त कार्यवाही में दलौदा थाना प्रभारी संजीव सिह परिहार, सउनि नरेंद्र मकवाना, प्रआर शैलेंद्र सिंह, नितीन विश्नार, जितेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह चौहान, रशीद पठान, आरक्षक उमंग शर्मा, राजपाल सिंह, लाजपत राय सेन, भुपेंद्र शिकारी, सुनिल, राजेश गढवाल, लंकेश चौहान आर. चालक संदीप पुरोहित का सराहनीय योगदान रहा।