NEWS: अलग-अलग थानों में कई प्रकरण दर्ज, पुलिस को लंबे समय से तलाश, अब पिपलियामंडी पुलिस की कार्यवाही, आरोपी दिनेश गिरफ्तार, पढ़े खबर
अलग-अलग थानों में कई प्रकरण दर्ज, पुलिस को लंबे समय से तलाश, अब पिपलियामंडी पुलिस की कार्यवाही, आरोपी दिनेश गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया निर्देशन, एएसपी गौतम सोलंकी, मल्हारगढ़ एसडीओपी मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन में जिला बदर आरोपी एंव स्थाई वारण्ट धकड़पकड़ अभियान के अन्तर्गत पिपलियामण्डी थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार यादव के कुशल नेत्तृत्व में पुलिस टीम को सफलता मिली है।
इस दौरान पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर दिनांक- 11 सितम्बर को फरार स्थायी वारंटी दिनेश पिता रामलाल नायक निवासी सूर्याखेड़ा थाना सीतामऊ को चौपाटी बस स्टेण्ड से पकड़ा, जो न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट के प्रकरण आदेश के उल्लंघन करते पाये जाने पर धारा 14, 15 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम का पाया जाने से मौके पर समक्ष पंचान विधिवत गिरफ्तार किया गया।
आरोपी दिनेश पिता रामललाल नायक (35) के विरूद्ध थाना पिपलियामंडी पर धारा- 14, 15 पंजीबद्ध किया गया, तथा आरोपी थाना पिपलियामंडी मे 1 स्थाई वारंट एंव थाना सितामऊ के 2 स्थाई वारंट भी फरार था। व आरोपी आपराधिक पृवत्ति का है जिसके विरूद्ध कई अपराध पंजीबद्ध है। उक्त आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में कुल 17 प्रकरण दर्ज है।
सराहनिय कार्य-
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव, उनि. राकेश चौधरी, सउनि. अर्जुनसिंह परिहार, प्रआर राजवीर यादव, आरक्षक वाजीद खान, देवेन्द्र सिंह हाडा, आनन्द मालवीय का सराहनीय योगदान रहा। जिनको पुलिस अधीक्षक द्वारा पृथक से पुरस्कृत किया जावेगा।