BIG NEWS : मालखेड़ा फंटे पर हादसा, एक-एक कर टकराई कारे, घायल युवकों को पहुंचाया जिला अस्पताल, सिटी पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

मालखेड़ा फंटे पर हादसा

BIG NEWS : मालखेड़ा फंटे पर हादसा, एक-एक कर टकराई कारे, घायल युवकों को पहुंचाया जिला अस्पताल, सिटी पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

नीमच। जिले के मालखेड़ा फंटे पर बीती शाम एक सड़क हादसा हुआ। जिसमे एक के पीछे एक तीन कारे आपस में भीड़ गई, घटना में कार सवार युवकों में से दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार जारी है। 

जानकारी में सामने आया है कि, तीनों युवक नीमच से उदयपुर की और जा रहे थे। इसी दौरान मालखेड़ा फंटे के पास उनकी कार दो अन्य कारों से टकरा गई। घटना में योगेश पिता रमेश सोनी 28 निवासी रावतभाटा और क्रांति पिता द्ववारिका यादव 26 को चोटे आई, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद सिटी पुलिस भी मौके पर पहुंची, और क्षतिग्रस्त कारों को किनारे कराने के बाद जाम खुलवाया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।