NEWS : अवैध मादक पदार्थ तस्करी मामला, पिपलियामंडी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, स्थाई वारंटी को नाथूलाल पाटीदार को किया गिरफ्तार, पढ़े खबर

अवैध मादक पदार्थ तस्करी मामला

NEWS : अवैध मादक पदार्थ तस्करी मामला, पिपलियामंडी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, स्थाई वारंटी को नाथूलाल पाटीदार को किया गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। मादक पदार्थों के तस्करी में स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु एसपी विनोद कुमार मीना द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है, जिसका जिला स्तरीय पर्यवेक्षण एएसपी तेरसिंह बघेल द्वारा किया जा रहा है। फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष कार्ययोजना अनुभाग स्तर पर राजपत्रित अधिकारियों द्वारा निर्मित की जा रही है। 

उक्त के तहत मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी के निर्देशन में थाना प्रभारी पिपलियामंडी संदीप मंगोलिया, चौकी प्रभारी पिपलियामंडी भीमसिंह व टीम द्वारा आसूचना के माध्यम से स्थाई वारंटी नाथूलाल पिता गणेशराम पाटीदार को उसके निवासी ग्राम सोहनगढ थाना औ. क्षेत्र जावरा जिला रतलाम से अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी नाथूलाल पिता गणेशराम पाटीदार थाना पिपलियामंडी के अपराध क्रमांक 173/2015 धारा 8/15, 25, 29 एनडीपीएस में स्थाई वारंटी था।

गिरफ्तार आरोपी का नाम-

नाथूलाल पिता गणेशराम पाटीदार निवासी सोहनगढ़ थाना औ. क्षेत्र जावरा जिला रतलाम 

सराहनीय कार्य- 

निरीक्षक संदीप मंगोलिया थाना प्रभारी पिपलियामंडी, उनि भीम सिंह चौकी प्रभारी पिपलियामंडी, आर. वाजिद खान, आर. चालकर चिंटू मेघवाल थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर