NEWS : सरदार पटेल की 150वीं जयंती, एडीफाई स्कूल से भव्य पदयात्रा का हुआ शुभारंभ, छात्र सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए आयोजित, पढ़े खबर

सरदार पटेल की 150वीं जयंती

NEWS : सरदार पटेल की 150वीं जयंती, एडीफाई स्कूल से भव्य पदयात्रा का हुआ शुभारंभ, छात्र सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए आयोजित, पढ़े खबर

मंदसौर। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज एडिफाई स्कूल से भव्य पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। अतिथियों द्वारा सरस्वती एवं सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्‍यापर्ण एवं दीप प्रज्‍वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शुभारंभ के दौरान सामुहिक राष्ट्रगान किया। एडिफाई स्कूल में छात्र सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार, सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग, जिला योजना समिति सदस्य राजेश दीक्षित, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंत शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष नम्रता प्रीतेश चावला, शिवराज सिंह राणा, प्रियंका मुकेश गिरी गोस्वामी, नानालाल अटोलिया, मदनलाल राठौर, मुकेश काला, स्‍थानिय जनप्रतिनिधि, सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन, एनसीसी के छात्र, जन अभियान परिषद, अधिकारी-कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद थे।  

राज्य  सभा सांसद बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि, विश्व में सबसे बड़ी प्रतिमा सरदार वल्लभभाई पटेल की है। आज जो यूनिटी मार्च निकाला जा रहा है, इस मार्च का उद्देश्य है कि युवाओं को जागृत किया जा सके। सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। 2047 का भारत युवाओं के हाथ में है। हम सभी को स्वदेशी चीज अपनानी चाहिए और भारत को आत्मनिर्भर बनाना है।