NEWS: प्रतापगढ़ में हुवी लुट का पुलिस ने किया खुलासा,आरोपी गिरफ्तार पढ़े खबर.....

प्रतापगढ़ में हुवी लुट का पुलिस ने किया खुलासा

NEWS: प्रतापगढ़ में हुवी लुट का पुलिस ने किया खुलासा,आरोपी गिरफ्तार पढ़े खबर.....

प्रतापगढ़ जिले के पारसोला इलाके में हुई कथित लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, इसमें खुद प्रार्थी ने ही लूट की साजिश रची थी, पुलिस ने आरोपी से 92 हजार रुपए बरामद किए है, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पारसोला थाने में समरथलाल पुत्र गौतमलाल मीणा निवासी भाट भमरीया थाना सालमगढ़ ने रिपोर्ट दी थी, जिसमें बताया कि वह समूह लोन ब्रांच पारसोला से मूंगाणा,कालीछापर,तलाईफला लोदिया,कुण्डी में सुबह लोन के कलेक्शन के लिए बाइक से गया था। शाम को मोवनीबाई पत्नी केशीया मीणा कुण्डी फला में रुपए लिए। उसके घर से शाम को रवाना होकर मूंगाना हॉस्पीटल के सामने कच्चा मार्ग पर पहुंचा,

मूंगाना की तरफ से सामने से दो अज्ञात युवकों ने मोटरसाइकिल से रास्ता रोक लिया, सबसे पहले गर्दन पकड़ी और मोबाईल तोड़ दिया, एक ने चाकू निकाला डरा धमकाकर जेब से रुपए निकाल लिए, जिसमें 98 हजार 75 रुपए लेकर हॉस्पीलट के सामने से लोदिया की तरफ भाग गए, पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए तीन टीमों का गठन किया, संदिग्धों से पूछताछ की गई,

समरथलाल के फाईनेंस कार्यालय से समूह की वसूली गई राशि स्थान से घटना स्थल तक बारिकी से पड़ताल की गई, जिसमें लूट की वारदात पर शंका हुई, इस पर समरथलाल को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई, जिसमें वारदात फर्जी बताई, उसने बताया कि उसने कुछ जमीन खरीदी थी, कर्जा होने से घटना के दिन कलेक्शन राशि ज्यादा होने से नियत में खोट आ गई, इससे 92 हजार रुपए अलग निकाल कर पत्थरों के नीचे दबाकर घटनास्थल पर स्वयं द्वारा मोबाइल तोडक़र, पैंट की जेब फाडकर झूठी कहानी बना कर उक्त घटना कारित करना कबूल किया,