APRADH: बाइक की सवारी और नशे का सामान, अचानक नयागांव पुलिस से हुआ सामना, राजस्थान के दो तस्कर चढ़े हत्थे, तो ग्राम ऊचेड़ का यह देनदार भी आया गिरफ्त में, पढ़े खबर 

बाइक की सवारी और नशे का सामान, अचानक नयागांव पुलिस से हुआ सामना, राजस्थान के दो तस्कर चढ़े हत्थे, तो ग्राम ऊचेड़ का यह देनदार भी आया गिरफ्त में, पढ़े खबर 

APRADH: बाइक की सवारी और नशे का सामान, अचानक नयागांव पुलिस से हुआ सामना, राजस्थान के दो तस्कर चढ़े हत्थे, तो ग्राम ऊचेड़ का यह देनदार भी आया गिरफ्त में, पढ़े खबर 

नीमच। जिला पुलिस कप्तान सुरज कुमार वर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस. कनेश एवं जावद एसडीओपी रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन तथा जावद थाना प्रभारी निरीक्षक राजेशसिंह चौहान के नेतृत्व में नयागांव चौकी प्रभारी उनि. सुमित मिश्रा की टीम ने अवैध डोडाचूरा का परिवहन करते दो बाइक सवारों को पकडऩे में सफलता हासिल की। वहीं माल देने वाले को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया।

जानकारी के अनुसार दिनांक 06.06.2022 को नयागांव पुलिस टीम ने एक सूचना पर नीमच-निम्बाहेडा हाईवे फोरलाईन रेल्वे फाटक कृष्णा भोजनालय के पास घेराबंदी की। इस बीच नीमच तरफ से अपाची मोटर सायकल क्रमांक आर.जे.-19-डीसी-2510 दो युवक आते दिखाई दिए।

जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोका जाकर तलाशी के दौरान उनके कब्जे वाले एक काले रंग का बेग से 21 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया। वहीं पूछताछ में इन्होंने अपना नाम चालक ललित पिता पदमाराम भील 19 वर्ष निवासी मकान नंबर 121, सांगरिया फाटक थाना वासनी जिला जोधपुर राजस्थान एवं पीछे बैठे ने अजयसिंह पिता उम्मेदसिंह शेखावत राजपूत 19 वर्ष निवासी ढाणी पावंडावाली, बावडी थाना रिगंसबोरी जिला सिकर राजस्थान का होना बताया। 

साथ ही उक्त माल विनोद पिता उंकारलाल बंजारा निवासी ग्राम ऊचेड़ थाना मनासा जिला नीमच से लाना बताया। जिसे भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ थाना जावद पर अपराध क्रमांक 242/22 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में ले लिया गया।