WOW ! सिंगोली में पेयजल व्यवस्था होगी बेहतर !... न.प. इंजीनियर उतरे धरातल पर, अपनाई ये ट्रिक, आमजन से भी की अपील, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

सिंगोली में पेयजल व्यवस्था होगी बेहतर !... न.प. इंजीनियर उतरे धरातल पर, अपनाई ये ट्रिक, आमजन से भी की अपील, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

WOW ! सिंगोली में पेयजल व्यवस्था होगी बेहतर !... न.प. इंजीनियर उतरे धरातल पर, अपनाई ये ट्रिक, आमजन से भी की अपील, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

सिंगोली। नगर में प्रति वर्ष पेयजलापूर्ति को लेकर होने वाली परेशानी से निजात पाने के लिये इस बार परिषद ने पेयजल व्यवस्था में बदलाव करके नई व्यवस्था की। सिंगोली नगर परिषद ने नगर के बरसों पुराने ढर्रे को बदलते हुए पेयजल प्रभारी पद इंजीनियर अंकित मांझी को व्यवस्था का जिम्मा सौंपा। इंजीनियर मांझी ने भी पेयजल व्यवस्था प्रभारी का चार्ज लेते ही नगर के विभिन्न वार्डो में बगैर टोटी के चलने वाले सार्वजनिक व निजी कनेक्शन में टोटी लगाकर व्यर्थ बहने वाले पेयजल पर रोक लगाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया। 

पेयजल प्रभारी मांझी ने बताया कि अभी नगर के क्रमशः एक ओर दो वार्ड में टोटियां लगाने का कार्य पूरा हुआ। शीघ्र ही नगर के अन्य वार्डो में भी ऐसे नल कनेक्शन को चिन्हित कर उनमें भी टोंटी लगाई जाएगी। नगर में पेयजल व्यवस्था में सुधार लाने के लिये परिषद द्वारा लिये गये इस निर्णय का आमजन ने भी समर्थन किया हैं। 

नगरवासियों का मानना हैं कि, जिस तरह इंजीनियर अंकित मांझी परिषद के निर्माण कार्यो में रुचि लेकर कार्य करते हैं। वैसे ही अब पेयजलापूर्ति को लेकर भी गम्भीरता से अपनी जिम्मेदारी का वहन करेंगे।

इनका कहना- 

नगर के समस्त 1 से 15 तक के वार्डों में जिन भी नलों में टोटी नहीं लगी है, पानी व्यर्थ बहता है, वहां पर नि:शुल्क टोटिया लगाई जाएगी।गर्मी को देखते हुए यह अभियान निरंतर चलेगा, आमजन से निवेदन हैं कि पानी व्यर्थ न बहाए पानी की बचत करें।- अंकित मांझी, इंजीनियर, नगर परिषद सिंगोली