BIG NEWS: महू-नीमच हाईवे पर दौड़ती पिकअप, बीच में मिली दलौदा पुलिस, जब उठाया तिरपाल, तो खाकी के भी उड़े होश, खुला तस्करी का बड़ा राज, मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर

महू-नीमच हाईवे पर दौड़ती पिकअप, बीच में मिली दलौदा पुलिस, जब उठाया तिरपाल, तो खाकी के भी उड़े होश, खुला तस्करी का बड़ा राज, मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर

BIG NEWS: महू-नीमच हाईवे पर दौड़ती पिकअप, बीच में मिली दलौदा पुलिस, जब उठाया तिरपाल, तो खाकी के भी उड़े होश, खुला तस्करी का बड़ा राज, मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर

मंदसौर। जिले में अवैध गौवंश के परिवहव के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में एएसपी गौतम सोलंकी एवं एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी के मार्गदर्शन में दलौदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार व टीम द्वारा 1 आरोपी को गौवंश की तस्करी करते पकड़ा। 

जानकारी के अनुसार सोमवार को दलौदा थाने पर पदस्थ कार्य. सउनि संतोष मुनिया को मुखबीर से सुचना मिली कि, एक सफेद रंग की बोलेरो लोडिंग पिकअप जिसके पीछे पटीये लगे हुए है।  व नीले रंग का त्रिपाल बंधा हुआ है। उसमे गाय के केडो को क्रुरतापूर्वक ठूस-ठूसकर भरकर वध हेतु मन्दसौर होते हुये कानवन तरफ ले जाने वाले है। सूचना पर टीम गठीत कर महू-नीमच हाईवे पर नाकाबन्दी की और मंदसौर तरफ से सफेद रंग की लोडिंग पिकअप वाहन क्रमांक- MP.09.GF.6076 आता दिखा। जिसको पुलिस बल द्वारा रोकने की कोशिश की तो वाहन नही रुका। 

जिसका पीछा कर रोका तो ड्रायवर पुलिस को देखकर गाड़ी छोडकर भाग गया। तथा ड्रायवर के पास वाली सीटर पर बैठे व्यक्ति को पकड़ा तथा गाड़ी से नीचे उतारकर पुलिस फोर्स द्वारा पिकअप के पीछे पटीये व नीले रंग के त्रिपाल को हटाकर देखा तो उसमे गाय के 8 केड़े ठूस-ठूसकर एक दुसरे के उपर भरे हुए दिखे। वहीं पिकअप के अंदर व क्लिनर धर्मेंद्र सिंह से गौवंश के परिवहन बाबत वैध प्रपत्र का पुछते नहीं होना बताया। 

आरोपीगणों का उक्त कृत्य 4, 6, 9 म.प्र. गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम- 2004 व 4, 6 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण  अधि. व 146/196, 132/177, 3/181 मोटर व्हीकल एक्ट का दण्डनीय अपराध होने से आरोपी के कब्जे से पिकअप मय 8 केड़े के जप्त कर अनुसंधान मे लिया। जप्त शुदा वाहन को राजसात करने की कार्यवाही की जा रही हैं।

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने मौके से आरोपी धर्मेंद्र पिता मांगीलाल दमामी (35) निवासी प्रजापत मोहल्ला कानवन थाना कानवन जिला धार को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस अब फरार आरोपी जीजा निवासी कानवन जिला धार की तलाश कर रही है। 

सराहनिय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में दलौदा थाना प्रभारी संजीव सिह परिहार, कार्य. सउनि संतोष मुनिया, प्रआर रशीद पठान, अजय चौहान, आरक्षक अनिल आर्य, विजय दडिंग, एनसीओ महेंद्र सिंह, सैनिक भगवान सिंह, मआर शायर गुर्जर का सराहनीय योगदान रहा।