BIG NEWS : शिकायत के बाद खोर पहुंची खाद्य विभाग की टीम, इस दूकान पर की बड़ी कार्यवाही, लड्डू और बर्फी सहित इन सामग्रियों के सैंपल, अब जांच रिपोर्ट का इंतजार, पढ़े खबर
शिकायत के बाद खोर पहुंची खाद्य विभाग की टीम

नीमच। दिनांक 21 अगस्त 2025 को fssai पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के निराकरण हेतु कलेक्टर के निर्देश अनुसार एवं अभिहित अधिकारी नीमच के मार्गदर्शन में खोर में स्थित श्री रामदेव दूध डेयरी का आकस्मिक निरीक्षण खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा किए गए एवं मौके पर निर्मित विक्रय हेतु भंडारित खाद्य पदार्थ पानी पतासे का पानी, मोतीचूर के लड्डू, मावा लड्डू, केसर बर्फी, चॉकलेट बर्फी, मूंगफली तेल मिर्ची पाउडर धनिया खड़ा, अजवाइन के 9 नमूने जांच हेतु लिए गए।
टीम द्वारा नीमच सब्जी मार्केट स्थित सेठिया किराना स्टोर का आकस्मिक निरीक्षण कर मौके पर विक्रय हेतु भंडारित खाद्य पदार्थ उमंग दानेदार शुद्ध घी एवं हेरिटेज दानेदार देसी घी के 2 नमूने जांच हेतु लिया गया। नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत संबंधित के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। उक्त कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा की। जांच अभियान सतत जारी रहेगा।