NEWS: नीमच में जल्द शुरू होगा पायलेट ट्रैनिंग सेंटर, विधायक परिहार पहुंचे हवाई पट्टी, कार्यो का किया निरीक्षण, अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी, पढ़े खबर
नीमच में जल्द शुरू होगा पायलेट ट्रैनिंग सेंटर, विधायक परिहार पहुंचे हवाई पट्टी, कार्यो का किया निरीक्षण, अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी, पढ़े खबर
नीमच। शहर में जल्द की 1600 करोड़ की लागत विकास कार्यो के साथ हवाई पट्टी पर पायलट ट्रेनिंग सेंटर शुरु होने जा रही है। जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। शुक्रवार को नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार ने शहर में स्थिति झांझरवाडा रोड़ पर स्थिति हवाई पट्टी पर चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
गौरतलब है कि, नीमच में हवाई पट्टी अंग्रेजों के समय से है। समय के साथ काफी बदलाव हुए। निजी एविएशन कंपनी की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां भी पूरी कर ली गई। जल्द की 12 एयरक्राफ्ट के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान विधायक परिहार ने बताया, हवाई पट्टी के चारों और बाउंड्रीवाल के लिए 8 करोड़ की राशि स्वीकृत हो चुकी है। जल्द की हवाई पट्टी सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
प्रतिवर्ष 600-700 नये व्यवसायिक पायलट की आवश्यकता पड़ती है। भारत में 350 से 400 पायलट की प्रतिवर्ष तैयार होते हैं। नीमच में हर साल 100 नये पायलट तैयार किए जाएगे। इसके साथ ही नीमच देश का सबसे बड़ा पायलट ट्रेनिंग सेंटर बन जाएगा जो वर्तमान में सागर है। 12 एयर क्राफ्ट से प्रशिक्षण प्रारंभ होगा आगे 20 एयर क्राफ्ट तक बढ़ाने का हमारा प्रयास रहेगा।
निरीक्षण के दौरान विधायक परिहार के साथ चाइम्स एविएशन कंपनी की ऑनर मंगला कुंज, निलेश पाटीदार एवं एविएशन अधिकारी भी उपस्थिति रहे। निरीक्षण के बाद विधायक दिलीपसिंह परिहार सहित प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा की और कार्य जल्द पूरे कराने के निर्देश दिए। उक्त जानकारी नीमच विधायक मीडिया प्रबंधक आनंद लोधा द्वारा दी गई।