BIG NEWS : नीमच के इस क्षेत्र में पहुंची नगर पालिका सीएमओ, सफाई व्यवस्था का किया निरिक्षण, फिर इन कर्मचारियों को सेवा से पृथक करने, और इनका वेतन काटने के निर्देश, जब यहां दिखी गंदगी, तो दरोगा को भी थमाया नोटिस, पढ़े खबर
नीमच के इस क्षेत्र में पहुंची नगर पालिका सीएमओ
नीमच। जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा निकाय अधिकारियों को प्रति शनिवार फील्ड में भ्रमण करने हेतु दिए गए निर्देश के पालन में नगर पालिका परिषद की मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गा बामनिया 29 नवंबर शनिवार को शहर के बघाना क्षेत्र में पहुंची और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर चेक किये जिसमें लगातार अनुपस्थित रहने वाले दो कर्मचारियों को सेवा से पृथक करने तथा चार कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।

साथ ही सफाई कार्य में लगे सभी कर्मचारियों को कार्य स्थल पर ड्रेस कोड में रहने के निर्देश दिए। बामनिया ने बघाना क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर नालियों में गंदगी व सड़क पर कचरा पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित क्षेत्र के दरोगा को नोटिस जारी करने व पर्याप्त साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक व स्वच्छता निरीक्षक अविनाश घेंघट भी सीएमओ के साथ थे।

निरीक्षण के दौरान सीएमओ बामनिया ने जब कारगिल चौराहा पर निराश्रित पशुओं को सड़क किनारे बंधे हुए देखा तो उन्होंने तुरंत स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि पशुपालक का पता लगाकर पशुओं को वहां से तुरंत हटवाये। बामनिया ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने, सड़कों पर भ्रमण करने वाले निराश्रित पशुओ की समस्या सहित अन्य समस्याओं को प्रत्यक्ष में देख उनका निराकरण करने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न क्षेत्रो में भ्रमण कर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

बघाना में निरीक्षण के दौरान हाजिरी रजिस्टर चेक करने पर 25 में से 6 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कर्मचारियों में से दो कर्मचारियों को लंबे समय से बगैर सूचना अनुपस्थित रहने के कारण सेवा से पृथक करने तथा चार कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं।
