BIG NEWS : अवैध मादक तस्करी मामला, मल्हारगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, स्थायी वारन्टी आरोपिया माया उर्फ चंदा को किया गिरफ्तार, खाकी को यहां दबिश के बाद मिली सफलता, पढ़े खबर
अवैध मादक तस्करी मामला
मंदसौर। मादक पदाथो के तस्करी में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसपी विनोद कुमार मीना द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है, जिसका जिला स्तरीय पर्यवेक्षण एएसपी तेरसिंह बघेल द्वारा किया जा रहा है। फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष कार्ययोजना अनुभाग स्तर पर राजपत्रित अधिकारियों द्वारा निर्मित की जा रही है। उक्त के तहत मल्हारगढ एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी के निर्देशन में मल्हारगढ थाना प्रभारी निरी. मोहन मालवीय व टीम द्वारा आसूचना के माध्यम से आरोपिया माया उर्फ चंदा पिता राधेश्याम मोगिया (41) निवासी पाल्यालालमुहा थाना भावगढ हामु. गोविन्दगढ थाना पिसागंज जिला अजमेर राजस्थान स्टेशन रोड़ मलिन बस्ती मल्हारगढ से अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार किया गया।

माननीय न्यायालय जितेन्द्र कुमार बाजोलिया अति. विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट मंदसौर के प्रकरण क्रमांक 04/2016 अपराध क्रमांक 43/16 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट मे माया उर्फ चंदा पिता राधेश्याम मोगिया (41) निवासी पाल्यालालमुहा थाना भावगढ हामु. गोविन्दगढ थाना पिसागंज जिला अजमेर राजस्थान का दिनांक- 08.12.2023 को स्थायी वारन्टी जारी किया गया। तामिली हेतु थाना मल्हारगढ पर प्राप्त हुआ था स्थायी वारन्टीया दो सालो से फरार चल रही थी। आसूचना के माध्यम से आरोपीया माया उर्फ चंदा पिता राधेश्याम मोगिया (41) निवासी पाल्यालालमुहा थाना भावगढ हामु. गोविन्दगढ थाना पिसागंज जिला अजमेर राजस्थान को स्टेशन रोड़ मलिन बस्ती मल्हारगढ से अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार किया गया।

सराहनीय कार्य-
निरीक्षक मोहन मालवीय, प्रआर भुपेन्द्र सिंह , प्रआर अनिल सिंह राठौड, प्रआर चा. रघुवीर सिंह और मआर जमना धनगर का सराहनीय योगदान रहा है।
