NEWS : पंख अभियान, जनप्रतिनिधियों ने मंच से कमल को सौंपी ई-रिक्शा की चाबी, सम्मानजनक जीवन जीने और आत्मनिर्भर बनाने का उद्देश्य, पढ़े खबर
पंख अभियान
नीमच। जिले में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा शुरू की गई अभिनव पहल पंख अभियान के तहत बांछड़ा समुदाय के लोगों को स्वरोजगार से जोड़कर सम्मानजनक जीवन जीने एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से निरंतर कार्य किया जा रहे हैं। इसी क्रम में जनजातिय गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने अल्ट्राटेक सीमेंट खोर के सहयोग से सीएसआर निधि से पंख अभियान तहत हिंगोरिया निवासी कमल पिता मांगीलाल बाछड़ा को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनने के लिए निशुल्क ई-रिक्शा प्रदान किया गया है।

कार्यक्रम में मंच से कमल को ई-रिक्शा की चाबी प्रदान की गई। सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक नीमच दिलीपसिंह परिहार एवं कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने कमल के ई-रिक्शा में बैठकर इसका शुभारंभ किया तथा लाभार्थी को किराया भी भुगतान किया। इस अवसर पर अल्ट्राटेक सीमेंट खोर से प्रमोद रथ एवं अनूप पांडे उपस्थित थे।
