BIG NEWS : उफान पर आई रेतम नदी, तो पानी के बीच फंसा सुंदर पाटीदार, फिर फरिश्ता बनकर पहुंची जीरन पुलिस, और किया रेस्क्यू, युवक को सुरक्षित निकाला बाहर, ग्रामीणों ने कुछ यूं माना आभार, पढ़े खबर
उफान पर आई रेतम नदी

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी नीमच सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बाढ़ के पानी में फंसे सुंदर पिता दशरथ पाटीदार निवासी नयाखेडा थाना जीरन का सफलतापुर्वक बचाव कार्य कर सकुशल बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि, एक व्यक्ति बाढ़ के पानी में फंस गया है। गतरात्री को अत्यधिक वर्षा होने से रेतम नदी पर निर्मित गार्डगिल सागर बांध का जल स्तर अत्यधिक बढ़ने से बांध के गेट खोले गये थे। जिससे रेतम नदी में पानी का बहाव अधिक होने से आस पास के क्षेत्र में बाढ़ की स्थित निर्मित हो गयी थी। नयाखेडा निवासी सुंदरलाल पिता दशरथ पाटीदार जो सुबह अपने खेत पर चारा लेने गया था। परतुं अचानक आई बाढ़ से सुंदरलाल पाटीदार रेतम नदी के उस तरफ फंस गया था।
उक्त सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश यादव द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में तत्काल बचाव कार्य हेतु थाने पर पुलिस टीम का गठन कर मौके पर भेजा। टीम द्वारा खेतो के रास्ते मौके पर जाकर बाढ़ के पानी से दुर खडे रहकर देखते सुंदरलाल पिता दशरथ पाटीदार निवासी नयाखेडा थाना जीरन का बाढ़ के पानी में फंसा हुआ था। जिससे फोन पर संपर्क करते उसे ढांढस बंधाया गया एवं पुलिस बल ने ग्रामिणो की मदद से बाढ़ में फंसे सुंदर पिता दशस्थ पाटीदार के पास पहुंचे।
सुंदर पाटीदार की कमर में रस्सा बांधकर टीम द्वारा धीरे धीर तैरकर रस्से को खिंचकर सुंदर पाटीदार को बाढ़ के पानी से सकुशल बाहर निकाला गया तथा सुंदर पाटीदार को उसके पिता दशरथ पाटीदार निवासी नयाखेडा के सकुशल सुपुर्द किया। जिसका सुंदर पाटीदार तथा उसके परिजनो व ग्रामिणो द्वारा पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया है।
सराहनीय कार्य-
उनि. गजेन्द्रसिंह चौहान, सउनि लक्ष्मणसिंह चौहान, सउनि. कप्तानसिंह तोमर, प्रआर सौरभ सिंह सेंगर, आर दीपक परमार एवं हल्का पटवारी नवीन तिवारी एवं ग्रामीणो की सराहनीय भूमिका रही।