BIG BREAKING: छात्रों के प्रदर्शन ने लिया उग्र रूप, शुरू किया जल सत्याग्रह, फिर मौके पर पहुंची पुलिस, और.... मामला- निलंबित प्राचार्य की वापसी की मांग का, पढ़े खबर

छात्रों के प्रदर्शन ने लिया उग्र रूप, शुरू किया जल सत्याग्रह, फिर मौके पर पहुंची पुलिस, और.... मामला- निलंबित प्राचार्य की वापसी की मांग का, पढ़े खबर

BIG BREAKING: छात्रों के प्रदर्शन ने लिया उग्र रूप, शुरू किया जल सत्याग्रह, फिर मौके पर पहुंची पुलिस, और.... मामला- निलंबित प्राचार्य की वापसी की मांग का, पढ़े खबर

मंदसौर। जिले के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के ग्राम बही पाशर्वनाथ स्थित स्कूल के छात्रों का आंदोलन विक्राल रूप लेता नजर आ रहा है। दो दिनों तक छात्रों से लगातार स्कूल परिसर में प्रदर्शन किया। मामले की जानकारी पर तहसीलदार सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, और बच्चों को समझाइश दी। लेकिन समझाइश के बावजूद स्कूली बच्चें निलंबित प्राचार्य की वापसी की मांग कर रहे है। 

इसी मांग के चलते अब विधार्थियों के आंदोलन ने उग्र रूप ले लिया, और सभी ने जलसत्याग्रह शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं नदी में मौजूद पानी के बीचों-बीच पहुंच गए, और मांगों को पूरा करने की बात को लेकर नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद महिला पुलिस सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे, और छात्रों को फिर से समझाइश दी गई। जिसके बाद बच्चे पानी से बाहर आए, हालांकि बच्चों की प्राचार्य को वापस लाने की मांग अब भी लगातार जारी है।