MP WEATHER : तैयार हो जाये कड़-कड़ाती ठण्ड के लिए, मौसम विभाग ने जारी किया इन जिलों में अलर्ट, जाने क्या रहेगा हाल, मंदसौर नीमच का, पढ़े खबर

तैयार हो जाये कड़-कड़ाती ठण्ड के लिए, मौसम विभाग ने जारी किया इन जिलों में अलर्ट,

MP WEATHER : तैयार हो जाये कड़-कड़ाती ठण्ड के लिए, मौसम विभाग ने जारी किया इन जिलों में अलर्ट,   जाने क्या रहेगा हाल, मंदसौर नीमच का, पढ़े खबर

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को भी कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई। अलग-अलग जगह पर कई सिस्टम एक्टिव होने के चलते अगले तीन-चार दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा। 8-9 दिसंबर के बाद पश्चिमी विक्षोभ लौट सकता है, उसके जाते ही मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा और 15 दिसंबर से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू होने सकती है। 

बता दें कि बीते एक हफ्ते से मप्र में बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को भी नर्मदापुरम-रीवा और सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, भोपाल-जबलपुर-ग्वालियर संभागों में अनेक स्थानों पर, शहडोल-उज्जैन-इंदौर और चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने के चलते मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके साथ कई जगह पर ओले भी गिरने की संभावना जताई जा रही है। ठंड को लेकर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बादलों के छटने पर ही शीतलता बढ़ेगी। बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान इंदौर संभाग में काफी बढ़े, जबकि रीवा शहडोल और सागर संभागों के जिलों में कहीं कहीं गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेंटीग्रेड खंडवा में दर्ज किया गया। जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेंटीग्रेड खजुराहो में दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। ऑरेंज अलर्ट बता रहा है कि रायसेन सीहोर राजगढ़ नर्मदापुरम बैतूल जिलों में ओलावृष्टि, वज्रपात और तेज हवा चल सकती है। इसके अलावा यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके मुताबिक रीवा संभाग के जिले, विदिशा, हरदा, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर जिला, भोपाल बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, मंदसौर, गुना, अशोक नगर, अनूपपुर, सिवनी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ में गरज चमक और वज्रपात की आशंका है। यहां हवा की गति भी तेज रह सकती है। विभाग की मानें तो भोपाल, रीवा, सागर संभाग के जिलों में, इसके साथ ही नर्मदापुरम, बैतूल, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर जिले में घना कोहरा रह सकता है।