BIG NEWS : नीमच मंडी में थमा बवाल, समझाइश के बाद मामला शांत, थोड़ी नाराजगी के बाद व्यापारी भी मैदान में, प्रशासनिक और पुलिस की मौजूदगी में शुरू हुई नीलामी, पढ़े खबर

नीमच मंडी में थमा बवाल

BIG NEWS : नीमच मंडी में थमा बवाल, समझाइश के बाद मामला शांत, थोड़ी नाराजगी के बाद व्यापारी भी मैदान में, प्रशासनिक और पुलिस की मौजूदगी में शुरू हुई नीलामी, पढ़े खबर

नीमच। बुधवार को पुरानी मंडी में हुए बवाल को लेकर कहीं ना कहीं व्यापारियों में भी नाराजगी देखी जा रही है। गुरूवार को मंडी में व्यापारी नीलामी के लिए नहीं आएं, इसी के बाद अधिकारियों की समझाइश से व्यापारियों की नाराजगी दूर हुई, और उन्होंने मंडी में पहुंच उपज की नीलामी शुरू कराई। साथ ही यहां प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मूंगफली मंडी शुरू हुई, और नीलामी कार्य भी प्रारंभ किया गया। 

गौरतलब है कि, बुधवार को नीमच की कृषि उपज मंडी में मौजूद मूंगफली मंडी में बड़ा बवाल खड़ा हो गया था। यहां एक दिन भी मूंगफली की नीलामी नहीं हुई, और भावों को लेकर किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया था। आक्रोशित किसान व्यापारियों पर भी गुस्साएं, तो इन्हीं व्यापारियों को छूपना पड़ा। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद ये मामला शांत हुआ था।  इसी बीच यहां कारोबार भी काफी देर तक बंद रहा था।