BIG NEWS: पहले गैंग का नाम डिसाइड, फिर मशहूर होने के लिए चुना ये रास्ता, लाखों रूपए की मश्रुका तो चुराई, पर अब चढ़े YD नगर पुलिस के हत्थे, पढ़ेंगे तो आप भी कहेंगे OMG

पहले गैंग का नाम डिसाइड, फिर मशहूर होने के लिए चुना ये रास्ता, लाखों रूपए की मश्रुका तो चुराई, पर अब चढ़े YD नगर पुलिस के हत्थे, पढ़ेंगे तो आप भी कहेंगे OMG

BIG NEWS: पहले गैंग का नाम डिसाइड, फिर मशहूर होने के लिए चुना ये रास्ता, लाखों रूपए की मश्रुका तो चुराई, पर अब चढ़े YD नगर पुलिस के हत्थे, पढ़ेंगे तो आप भी कहेंगे OMG

मंदसौर। शहर में इन दिनों लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र तारणेकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक परमाल सिंह मेहरा के मार्गदर्शन तथा वायडी नगर थाना प्रभारी जितेन्द्र पाठक थाना के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहन चोर गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए पांच बदमाशों को पकडऩे में बड़ी सफलता हासिल की। साथ ही इनके कब्जे चोरी किये 25 दो पहिया वाहन जप्त किए गये।

जानकारी के अनुसार थाना वायडी नगर पुलिस को विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना मिली थी कि मंदसौर व आस-पास के क्षैत्रो में हो रही मोटरसाइकल चोरी, जग्गाखेड़ी वाले लडकों द्वारा की जा रही है। जो थाना वायडी नगर क्षैत्र से चोरी गयी एक मोटर साइकल टीवीएस रेडान जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 14 एनएफ 1105 है, से अपने साथी के साथ जग्गाखेड़ी से पिपल्यामंडी तरफ जाने वाला है। संभवत वह साबाखेडा फंटे से निकलेगा। उनके पास एक चोरी की मोटर साइकल हो सकती है। 

उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने इंडस्ट्रीयल क्षैत्र चौराहा, बालाजी मंदिर के पास साबाखेड़ा रोड के पास वाहन चेकिंग प्रारभ कर प्रत्येक दो पहिया वाहन को रोककर चेकिंग प्रारंभ की। इसी बीच कुछ देर बाद मुखबीर द्वारा बताये अनुसार मोटरसाइकल आते दिखी। लेकिन इसी बीच बाइक पर सवार दोनों युवक पुलिस को भागने लगे। जिन्हें बाद में घेराबंदी कर पकडा। 
जहां बाद में इनसे बाइक से संबंधित कागजातों के बारे में पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। तत्पश्चात इनके खिलाफ अपराध क्रमांक 06/22 धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया। जहां पूछताछ पश्चात अन्य बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ ही इनके कब्जे से चुराये गये 25 दो पहिया वाहन जप्त किये गये।

तरीका ए वारदात-  

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान मन्दसौर शहर व राजस्थान में सांवलियाजी से दो पहिया वाहन चोरी की घटना को अंजाम देना कबुल किया। आरोपी संगठित होकर गिरोह में वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे। आरोपियो द्वारा भीड-भाड़ वाले ईलाके का चयन कर पूर्ण रूप से रेकी करते गिरोह में शामिल विधिविरूध बालक द्वारा खड़ी मोटर सायकल में अलग-अलग चाबियों का प्रयोग कर स्वीच चालु किया जाता व चाबी लगने के उपरान्त अपने साथियों को ईशारा कर घटना स्थल से अलग हो जाता व दुसरा साथी आकर उक्त वाहन को चुरा ले जाता। चुराये हुए वाहनों को कम कीमत में बेच देते व नहीं बिकने पर गैराज में वाहनो के पार्टस को निकाल कर अलग-अलग खपत करते थे। चूंकि उक्त गिरोह में शामिल सदस्य मँकेनिक कार्य जानते व खुद का गैराज चलाते है। दीपक माली व उस का साथी विधिविरूध बालक पूर्व में मन्दसौर शहर में विभिन्न आटो गैराज में काम सीखे उस के उपरान्त ग्राम जग्गाखेड़ी में अपना-अपना गैराज डाल लिया था। प्रारंभिक पूछताछ में उक्त गिरोह विगत करीबन चार पांच माह से सक्रीय होना ज्ञात हुआ जिसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई । 

सीसी फुटेज से हुआ घटना का पर्दाफाश-

मन्दसौर शहर में पूर्व में हुई वाहन चोरी की घटना को दृष्टिगत रखते मन्दसौर पुलिस द्वारा लागातर प्राप्त सीसीटीवी फुटेजो के आधार पर आरोपियों को तलाश की जा रही थी। पकड़े गये आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज में आये फोटो से आरोपियों का मिलान होना पाया गया। उक्त पर्दाफाश में एक महत्वपूर्ण तथ्य यह सामने आया कि आरोपियों द्वारा एक  छोटे बच्चे को चाय नास्ते का लालच देकर मन्दसौर लाना पाया गया। साथ ही उस बच्चे को यह कह कर गाडी में चाबी लगवाई जाती थी कि यह गाड़ी खराब है इसे सुधारने के लिए गैराज पर लेकर चलाना है। उक्त गैंग के सरगना दीपक माली नें अपने साथियों को कड़ा पहना दिया था एवं कडा गैंग के रूप में मशहुर होना चाहता था।

पांच आरोपी गिरफ्तार तो एक फरार-

बाइक चोरी के मामले में दीपक पिता अशोक माली निवासी ग्राम जग्गाखेड़ी, दीपक पिता जगदीश जाटव निवासी ग्राम जग्गाखेड़ी रौनक पिता दुष्यंत राठौर निवासी ग्राम जग्गाखेडी मंदसौर, अजय पिता राधेश्याम जाटव निवासी इन्द्रा कालोनी (वाहन पार्टस खरीदने वाला), शेर अली खां उर्फ काला निवासी पानपुर (वाहन खरीदने वाला) को गिरफ्तार किया गया। वहीं शंकर पिता प्रभुलाल गुर्जर निवासी कुन्ताखेड़ी थाना नाहरगढ़ की तलाश की जा रही है।

इनकी रही कार्यवाही- बाइक चोरी का पर्दाफाश करने की कार्यवाही उनि. नितिन कुमावत, सुनिल जाटव चौकी प्रभारी मुल्तानपुरा, बाल कल्याण अधिकारी सउनि. आर. एस प्रजापति, प्रआ. दिनेश धाकड़, विरेन्द्र पुरोहित, संजय जादोन, धीरेन्द्र सिंह, आर.  शोकिन सांवरिया, भूपेंद्र सिंह, राकेश मईडा, विनोद, विजय तनान, थाना कोतवाली से आर. भानु प्रताप सिंह, अर्जुन सिंह, मनीष द्वारा की गई। वहीं इस पूरी कार्यवाही में आर. विमल सांखला का विशेष योगदान रहा।