BIG NEWS: अफजलपुर क्षेत्र में मोटर और सरिया चोरी की वारदात, FIR के बाद पुलिस का एक्शन, संदिग्ध को लिया हिरासत में, पूछताछ में उगले राज, अब दो प्रकरण में तीन आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

अफजलपुर क्षेत्र में मोटर और सरिया चोरी की वारदात, FIR के बाद पुलिस का एक्शन, संदिग्ध को लिया हिरासत में, पूछताछ में उगले राज, अब दो प्रकरण में तीन आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

BIG NEWS: अफजलपुर क्षेत्र में मोटर और सरिया चोरी की वारदात, FIR के बाद पुलिस का एक्शन, संदिग्ध को लिया हिरासत में, पूछताछ में उगले राज, अब दो प्रकरण में तीन आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया के निर्देशन में, एएसपी गोतम सोलंकी, ग्रामीण एसडीओपी नरेंन्द्र सोलंकी केे मार्गदर्शन में जिले में चलाये जा रहे चोरी/नकबजनी के अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान तहत अफजलपुर इंचार्ज थाना प्रभारी उनि. सुनील कुमार जाटव के कुशल नेतृत्व से सोमवार को मुखबीर सुचना पर संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान व्यक्ति ने क्षैत्र से किसानों के कुंए से विधुत मोटर तथा सड़क निर्माण कम्पनी का लोहे का सरिया अपने अन्य साथियों के साथ चोरी करना स्वीकार किया। 

पुलिस द्वारा प्रकरण को गंभीरता से जांच कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी रामलाल उर्फ रामप्रसाद पिता मथुरालाल बागरी (50), राजाराम उर्फ गुड्डू पिता कनीराम धनगर (44) निवासी नई आबादी अफजलपुर और देवीलाल पिता कंवरलाल बागरी (26) निवासी खारचा अफजलपुर को गिरफ्तार किया। जिसके बाद उनकी निशादेही से दो प्रकरणों की धारा- 379 भादंवि में चोरी गई 2 विधुत मोटरे व चोरी किया गया 8 क्विंटल लोहे का सरिया बरामद किया। प्रकरणों में अनुसंधान जारी है। 

उपरोक्त कार्य में थाना प्रभारी उनि सुनील कुमार जाटव प्रभारी, सउनि केसी बहुगुणा, महेश सेंगर, प्रआर यादवेन्द्र सिह, सुनील सालेंकी,आरक्षक दिपेन्द्रसिह, ईशवर, सुरजसिंह, अरूण, चद्रपालसिह और चालक मोहन खराडी की उल्लेखनिय भुमिका रही।