BIG NEWS : नीमच के इस कॉलेज में संभाग स्तरीय फुटबॉल महिला प्रतियोगिता का आयोजन, नीमच जिला बना विजेता, इन्होंने फाइनल में किया प्रवेश, पढ़े खबर
नीमच जिला बना विजेता
नीमच। मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल द्वारा सत्र 2025-26 में जारी खेल कैलेंडर के अनुसार दिनांक- 14 नवंबर, 2025 को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संभाग स्तरीय फुटबॉल (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल एवं युवक कल्याण विभाग, नीमच की एन.आई.एस. कोच मीनाक्षी सिसोदिया और एबीवीपी के महाविद्यालय परिसर अध्यक्ष अमन पांडे के मुख्य आतिथ्य एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. प्रशांत मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। इस प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग के 5 जिले के फुटबॉल दलों ने सहभागिता की।

प्रतियोगिता के मैच प्रारंभ होने से पूर्व मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन के माध्यम से खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने तथा निरंतर अभ्यास करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। प्रतियोगिता का प्रथम मैच उज्जैन जिला और मंदसौर जिला के मध्य खेला गया, जिसमें मंदसौर जिला ने उज्जैन जिला को 3-0 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। पहला सेमीफाइनल मैच शाजापुर जिला और नीमच जिला के मध्य खेला गया। जिसमें नीमच जिला ने शाजापुर जिला को 6-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल गत वर्ष की विजेता देवास जिला और मंदसौर जिला के मध्य खेला गया। जिसमें मंदसौर जिला ने देवास जिला को 4-0 से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का अंतिम और फाइनल मैच नीमच जिला और मंदसौर जिला के मध्य खेला गया। जिसमें दोनों जिलों के खिलाड़ी गोल दागने के लिए संघर्ष करते रहे। कशमकश एवं रोचक पूर्ण मैच में नीमच जिले के सभी खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए मंदसौर जिला को 3-1 से हराते हुए संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता की विजेता बनी। प्रतियोगिता का समापन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. प्रशांत मिश्रा, डॉ. सी.पी. पवार, डॉ. बिना चौधरी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। अंत में उपस्थित अतिथियों ने विजेता और उपविजेता दलों के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान की। प्रतियोगिता के दौरान डॉ. अंकेश सूराह, मयूर सैनी, मोनू एवं मो. जाहिद ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

इस अवसर पर डॉ. यादवेंद्र सिंह सोलंकी, प्रो. कल्याण सिंह वसुनिया, दिलीप सिंह चौहान, नरेंद्र उज्जैनिया, लक्ष्मण दीवान, दीपक शर्मा, डॉ. रज्जाक इत्यादि उपस्थित थे। प्रतियोगिता के सफल एवं सुचारु आयोजन में डॉ. दिनेश सैनी, डॉ. महेंद्र राव, डॉ. गोपाल तिवारी, प्रो. विक्रम मेरावत, जतिन शर्मा एवं बीपीईएस प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के अतिरिक्त कारुलाल मीणा, भेरूलाल माली एवं धरमसिंह गुर्जर ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया l प्रतियोगिता संयोजक संजीव थोरेचा ने बताया, कि इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी आगामी दिनों में रीवा संभाग में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग और पश्चिमी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के फुटबॉल दल का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार क्रीड़ा अधिकारी संजीव थोरेचा में व्यक्त किया।
