BIG NEWS: विकसित भारत संकल्प यात्रा का अंतिम दिन, बघाना व बंगला नं. 60 में कार्यक्रम संपन्न, विधायक परिहार बोले- महिला, गरीब, युवा व किसान की समृद्धि ही उद्देश्य, पढ़े खबर

विकसित भारत संकल्प यात्रा का अंतिम दिन

BIG NEWS: विकसित भारत संकल्प यात्रा का अंतिम दिन, बघाना व बंगला नं. 60 में कार्यक्रम संपन्न, विधायक परिहार बोले- महिला, गरीब, युवा व किसान की समृद्धि ही उद्देश्य, पढ़े खबर

नीमच। महिला, गरीब, युवा व किसान की समृद्धि ही संकल्प यात्रा का उद्देश्य है। प्रधानमंत्री मोदी ने इन चारों वर्गों को समृद्ध बनाकर विकसित भारत का संकल्प लिया है, जो मोदी की ग्यारंटी है। यह चारों वर्ग समृद्ध होंगे तो हमारा देश खुशहाल होगा। उपरोक्त बात क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार ने शहर में 29 से 31 दिसम्बर तक आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतिम दिन बघाना के मूलचंद चौधरी हाईस्कूल व शहर के बंगला नं. 60 में आयोजित संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में कहीं। 

इस अवसर पर विधायक परिहार के साथ ही नगर पालिका की अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा, यात्रा के नीमच विधानसभा प्रभारी हेमन्त हरित, यात्रा के नीमच प्रभारी सुनील कटारिया, एसडीएम ममता खेड़े, सीएमओ महेन्द्र वशिष्ठ, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह राणावत, योगेश जैन, नपा सभापति मनोहर मोटवानी, नीरज अहीर, कुसुम जोशी, पूर्व एल्डरमेन भीमसिंह सैनी, नपा पार्षद किरण शर्मा, शशी कल्याणी, रामलाल ग्वाला, आलोक सोनी, रूपेन्द्र लोक्स, शारदा पाटनी, नगर मंडल महामंत्री रामगोपाल पाराशर, लोकेश चांगल, मनोज माहेश्वरी सहित अनेक गणमान्य मंचासीन थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष चौपड़ा ने कहा कि, संकल्प यात्रा का उद्देश्य तभी पूरा होगा जब समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक शासन की योजना का लाभ पहुंचेगा। चौपड़ा ने इस दौरान चिड़िया के बच्चे का समुन्द्र में गिरने व चिड़िया द्वारा सभी से सहयोग प्राप्त कर उसके प्राणों की रक्षा करने वाली कहानी सुनाते हुए कहा कि इसी प्रकार विकसित व समृद्ध भारत के लिये प्रत्येक नागरिक का सहयोग जरूरी है। सभी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर भारत को परम वैभव पर पहुंचाए।

कार्यक्रम को हेमन्त हरित, मोहनसिंह राणावत, एसडीएम ममता खेड़े, पार्षद किरण शर्मा, नीरज अहीर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन भीमसिंह सैनी व विजय बाफना ने किया व आभार पूर्व पार्षद सुमित अहीर व शारदा पाटनी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथिगणों द्वारा सरस्वती पूजन व विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना गाकर की गई। इस अवसर पर मूलचंद हाईस्कूल की छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर सुन्दर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में शासन की योजनाओं का लाभ लेने वाले हितग्राहियों ने सफलता की कहानी बयां की। वहीं विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं से उपस्थितजनों को अवगत कराया।

प्रतिभाएं हुई पुरूस्कृत- 

कार्यक्रम में जहां विधायक व नपाध्यक्ष ने उपस्थित छात्राओं व अन्य लोगों से शासन की योजनाओं से संबंधित प्रश्न पूछकर उन्हें पुरूस्कृत किया, वहीं शरद ने विधायक व नपाध्यक्ष का सुन्दर चित्र बनाकर उन्हें सौंपा। कार्यक्रम में खेलों इंडिया के स्वर्ण पदक विजेता सूरज कछावा तथा अन्य हॉकी खिलाडियों एवं फुटबाल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नकुल अहीर, अनमोल अहीर, आदर्श अहीर, वैभव अहीर, यश अहीर आदि को अतिथिगणों ने प्रमाण पत्र व पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर संकल्प यात्रा में उज्ज्वला गैस कनेक्शन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को गैस चूल्हा व अन्य उपकरण भी प्रदान किये गये। कार्यक्रम के दौरान मूलचंद हाईस्कूल की छात्राओं ने विधायक से स्कूल को हायर सेकेण्डरी तक उन्नयन की मांग की, जिस पर विधायक श्री परिहार ने शिक्षा मंत्री से मिलकर अगले सत्र तक इसकी स्वीकृति प्रदान करवाने की बात कही। 

अंत में सभी ने विकसित भारत का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम स्थल पर स्कूली बच्चों व अन्य उपस्थितजनों की बीपी व शुगर की जांच की गई तथा दवाइयों का निःशुल्क वितरण भी किया गया। इस अवसर पर शासन की योजनाओं से संबंधित विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाये गये थे जहां पात्र हितग्राहियों को योजनाओं संबंधी जानकादी देकर फार्म जमा किये गये। इस अवसर पर मोदीजी की ग्यारंटी वाला रथ सभी के आकर्षण का केन्द्र रहा।

इस अवसर पर नपा अधिकारी जमनालाल पाटीदार, प्रवीण आर्य, घनश्याम नागदा, टेकचन्द बुनकर, कन्हैयालाल शर्मा, धर्मेन्द्र बुन्देला, सुरेश पंवार, क्षेत्र के गणमान्य विनित पाटनी, मनोहर बारिया, बसंत कोठिया सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।