BIG NEWS: IPL पर दांव, गांव के हाईटैक बुक्की और सटोरिये, गैंग में लगभग एक दर्जन युवा !... नीमच में चाय-सिगरेट, तो राजस्थान में मैच पर सट्टा, AC रूम से ID पर बड़ा खेल !... पढ़े ये खबर

IPL पर दांव, गांव के हाईटैक बुक्की और सटोरिये, गैंग में लगभग एक दर्जन युवा !... नीमच में चाय-सिगरेट, तो राजस्थान में मैच पर सट्टा, AC रूम से ID पर बड़ा खेल !... पढ़े ये खबर

BIG NEWS: IPL पर दांव, गांव के हाईटैक बुक्की और सटोरिये, गैंग में लगभग एक दर्जन युवा !... नीमच में चाय-सिगरेट, तो राजस्थान में मैच पर सट्टा, AC रूम से ID पर बड़ा खेल !... पढ़े ये खबर

नीमच। आईपीएल मैच की शुरूआत होने के बाद नीमच शहर में मौजूद सटोरिये और उनके अवैध काम को अंजाम देने वाले लोग पूरी तरह से मुस्तैद हो गए है। आईपीएल मैच पर दांव लगाने के बाद यां तो चांदी-चांदी, या फिर कोयला भी नहीं बचता है, लेकिन इन सटोरियों और बुक्कियों को आईपीएल की ऐसी लत लग गई है कि, किसी के तो वारे न्यारे हो गए है, और किसी के घर में राशन तक के रूपये खत्म हो जाते है !

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सामने आया है कि, इन्हीं बुक्कियों में अब नए बुक्कियों और सटोरियों की गैंग भी सक्रिय हो गई है! ये पाई-पाई कर नहीं, बल्कि एक गैंग में एक साथ मैच पर दांव लगाते है! जीते, तो बटवारा, और हारे, तो फिर से रूपयों का जुगाड़! इस गैंग में करीब 10 से 15 सदस्य है, और इनमे और कहीं के नहीं, बल्कि नीमच शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के युवा शामिल है...! 

सूत्रों की अगर माने, तो आईपीएल की शुरूआत होते ही ये पहले तो नीमच शहर में, फिर धीरे-धीरे मैच रोमांचक होने पर नीमच से बाहर राजस्थान के क्षेत्रों में अपना ठिकाना बनाकर किक्रेट पर दांव लगा रहें है ! इन्होंने राजस्थान में अपने एक ठिकाने को पूरी तरह से हाईटैक बनाया हुआ है। जहां सामने लेपटॉप और टीवी और हाथों में ऑनलाइन आईडी मौजूद होती है, और इसी के माध्यम से यह मैच पर हजारों और लाखों रूपये लगाने का खेल शुरू करते है...!

सूत्रों ने यह भी बताया है कि, इन सटोरियों की गैंग लगातार नीमच शहर में भी एक साथ चाय की चुस्की और सिगरेट के छल्ले उड़ाते है..! इनके दिखावे की अगर बात की जाए, तो इनके पहनावे और रहन सहन से इन्हें कोई नहीं कह सकता है कि, यह सटोरिये और बुक्की की तर्ज पर सेठ बने बैठे है...! मैच शुरू होने से पहले चाय-सिगरेट, शुरू होने पर राजस्थान, और खत्म होने पर नीमच आते है, और फिर चारों दिशाओं में बट जाते है..! 

सूत्र बताते है कि, इन्होंने अब से कुछ समय पहले ही अपने सट्टे के कारोबार की शुरूआत की है, और अब धीरे-धीरे ये सभी उसकी बादशाहत की और बढ़ते जा रहें है, यां यूं कहां जाए, कि बढ़ गए है..! इनकी दिनचर्या में अब इतना परिवर्तन आ गया है कि, यह अपने हाथों में महंगे फोन, गाड़ियों का टैंक फूल रखते है। इस पुरे मामले का खुलासा जल्द होने की संभावना भी है..!

हालांकि, पुलिस भी लगातार सटोरियों पर कार्यवाही कर रही है...! पुलिस द्वारा सटोरियों के ठिकानों पर दबिश देते हुए उन्हें गिरफतार भी किया जाता है..! लेकिन सूत्र बताते है कि, ये 10 से 15 सटोरियों और बुक्कियों की गैंग वर्तमान में पुलिस की नजर से बची हुई है..! लेकिन सुराग और जानकारियां सामने आने के बाद पुलिस इन पर भी शिकंजा कस सकती है...!