NEWS: विकसित भारत संकल्प यात्रा- 2 की शुरूआत, मोदी की ग्यारंटी वाली वेन पहुंची नीमच सिटी, विधायक परिहार व नपाध्यक्ष चौपड़ा ने हितग्राहियों को किया लाभांवित, पढ़े खबर

विकसित भारत संकल्प यात्रा- 2 की शुरूआत

NEWS: विकसित भारत संकल्प यात्रा- 2 की शुरूआत, मोदी की ग्यारंटी वाली वेन पहुंची नीमच सिटी, विधायक परिहार व नपाध्यक्ष चौपड़ा ने हितग्राहियों को किया लाभांवित, पढ़े खबर

नीमच। शासन के आदेशानुसार जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा के नेतृत्व में दिनांक- 06 से 10 फरवरी तक आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा- 2 की शुरूआत मंगलवार को प्रातः 9 बजे नीमच सिटी के पिपली चौक से हुई। इसके बाद दोपहर 2 बजे नीमच सिटी में सांवलिया सेठ मंदिर के यहां भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ग्यारंटी वाली वेन नीमच सिटी पहुंची। जिसमें उपस्थितजनों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रसारण दिखाया। 

कार्यक्रम में विधायक दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा, नपा उपाध्यक्ष रंजना करणसिंह परमाल, समाजसेवी संतोष चौपड़ा, मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, एसडीएम ममता खेड़े, सीएमओ महेन्द्र वशिष्ठ, सुनील कटारिया, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मीना जायसवाल, गजेन्द्र शर्मा (काकू), नपा सभापति दारासिंह यादव, नीरज अहीर, मंडल महामंत्री दुर्गेश शर्मा, पार्षद किरण शर्मा, रामचन्द्र धनगर, राकेश किलोरिया, दुर्गाशंकर, केदार राठौर, हुसैन खां कारपेन्टर के साथ ही अनेक वरिष्ठजन मंचासीन थे।

विधायक व नपाध्यक्ष ने हितग्राहियों को किया लाभांवित- 

कार्यक्रम में विधायक परिहार व नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने केन्द्र व म.प्र. शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि, कुछ राजनैतिक दल योजनाओं के बंद होने की अफवाह फैला रहे हैं, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि, कोई योजना बंद नहीं होगी। जो पात्र हितग्राही योजना से वंचित रह गये हैं वह आवेदन करें और योजना का लाभ उठायें। इस दौरान विधायक व नपाध्यक्ष ने शासन की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभांवित करते हुए स्वीकृति पत्र प्रदान किये। विभिन्न हितग्राहियों का सम्मान भी किया। कार्यक्रम के अंत में विकसित भारत के संकल्प की शपथ ली। कार्यक्रम को एसडीएम ममता खेड़े, समाजसेवी संतोष चौपड़ा, योगेश जैन, सुनील कटारिया और मीना जायसवाल व किरण शर्मा ने भी संबोधित किया। 

विभिन्न विभागों ने लगाये स्टाॅल- 

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगणों द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बी.पी. शुगर की जांच हेतु शिविर लगाकर जांच की। खाद्य विभाग ने उज्ज्वला योजना के फार्म जमा किये। वहीं कृषि विभाग द्वारा योजनाओं की जानकारी उपस्थितजन को दी। 

हितग्राहियों ने सुनाई सफलता की कहानी- 

कार्यक्रम स्थल पर पीएम स्वनिधि योजना, पीएम आवास योजना, पीएम मातृ वंदना योजना से लाभांवित हितग्राहियों ने योजनाओं से लाभ प्राप्त कर अपने जीवन में हुए बदलाव व सफलता की कहानी अपने स्वयं के मुख से सुनाई। कार्यक्रम का संचालन विजय बाफना ने किया व आभार नपा सभापति दारासिंह यादव व रामचन्द्र धनगर ने माना।

ये रहें उपस्थित- 

इस दौरान दोनों कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शासन की योजनाओं के हितग्राही, गणमान्य नागरिक, नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारी व क्षेत्र के महिला पुरूष उपस्थित रहें।