BIG NEWS: विधायक दिलीपसिंह परिहार और नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा पहुंचे भोपाल, CM शिवराज से की मुलाकात, क्षेत्र की इस बड़ी समस्या को लेकर की चर्चा, अन्य मुद्दों से भी कराया अवगत, पढ़े ये खबर
विधायक दिलीपसिंह परिहार और नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा पहुंचे भोपाल, CM शिवराज से की मुलाकात, क्षेत्र की इस बड़ी समस्या को लेकर की चर्चा, अन्य मुद्दों से भी कराया अवगत, पढ़े ये खबर

नीमच। शहर की सालों पुरानी सबसे बड़ी और जटिल समस्या बंगला-बगीचा से रहवासी कहीं ना कहीं अब भी परेशान है। सरकार द्वारा इस समस्या का हल तो निकाला गया। लेकिन इस क्षेत्र से कई रहवासी अब भी सरकार द्वारा निकाले गए हल को लेकर असमंजस्य में है। अब इसी समस्या के समाधान को लेकर नीमच क्षेत्र के विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष और भी गंभीर नजर आ रहे है।
जानकारी के अनुसार गुरूवार को नीमच क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह परिहार और नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चैहान से मुलाकात की। इस दौरान विधायक और नपाध्यक्ष ने बंगला-बगीचा समस्या में संसोधन, अधिकारियों-कर्मचारियों की कमी और विकास कार्यो के संबंध में सीएम से चर्चा की। साथ ही मुख्यमंत्री को नीमच पहुंचने का न्यौता भी दिया।