NEWS: लाड़ली बहना योजना, नपा कार्यालय में धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन, पार्षदों व नपा स्टाॅफ को दी अहम जानकारियां, किसने क्या कहां, पढ़े ये खबर
लाड़ली बहना योजना, नपा कार्यालय में धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन, पार्षदों व नपा स्टाॅफ को दी अहम जानकारियां, किसने क्या कहां, पढ़े ये खबर

नीमच। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की बहनों के लिये लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की जा रही है। इस महत्वपूर्ण योजना से समस्त पार्षदगणों व नपा स्टाॅफ को अवगत कराने व योजना को प्रारंभ करने हेतु मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करने के लिये नगर पालिका स्थित कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को किया। जिसमें उपस्थित पार्षदगणों व नपा स्टाॅफ को लाड़ली बहना योजना की जानकारी देते हुए पात्र हितग्राहियों का योजना के तहत अधिक से अधिक पंजीयन करवाकर योजना का लाभ उपलब्ध कराने की बात कहीं।
कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी गरिमा पाटीदार, नपा राजस्व सभापति वंदना खण्डेलवाल, पार्षद किरण शर्मा, वीणा सक्सेना आदि मंचासीन रहें। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य नपाधिकारी पाटीदार ने प्रदेश की बहनों के लिये प्रारंभ की गई लाड़ली बहना योजना के बारे में उपस्थितजनों को विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर नपा राजस्व सभापति वंदना खण्डेलवाल ने कहा कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बेटी योजना के बाद अब लाड़ली बहना योजना प्रारंभ कर प्रदेश की बहनों को अमूल्य सौंगात प्रदान की है। योजना की पात्र बहनों के खाते में प्रतिमाह 1 हजार रूपये शासन द्वारा भेजे जावेंगे। इस प्रकार बहनों को साल में 12 हजार रूपये प्राप्त होंगे। जिससे बहनों में आत्मविश्वास पैदा होगा व हमारी बहने स्वावलम्बि बन प्रगति के पथ पर अग्रसर होगी। कार्यक्रम को पार्षद किरण शर्मा व वीणा सक्सेना ने भी संबोधित किया व योजना को बहनों के लिये मुख्यमंत्री शिवराज की ओर से अमूल्य उपहार बताया। उपस्थितजनों की ओर से इस महत्वपूर्ण योजना के लिये मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
इस अवसर पर नपा पार्षद राकेश किलोरिया, रूपेन्द्र लोक्स, रामचन्द्र धनगर, आलोक सोनी, योगेश कविश्वर, कमल शर्मा के साथ ही नगर पालिका की महिला कर्मचारियों के साथ ही नपा के अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।