BIG NEWS : पुलिस वाले के घर पर मारा छापा, मिली मादक पदार्थ की बड़ी खैप, तो पत्‍नी के पास से मिला ये सामान, राजस्थान और एमपी में मची खलबली, ऐसे खुला स्मगलिंग का राज...! पढ़े खबर

पुलिस वाले के घर पर मारा छापा

BIG NEWS : पुलिस वाले के घर पर मारा छापा, मिली मादक पदार्थ की बड़ी खैप, तो पत्‍नी के पास से मिला ये सामान, राजस्थान और एमपी में मची खलबली, ऐसे खुला स्मगलिंग का राज...! पढ़े खबर

डेस्क। राजस्‍थान पुलिस ने अपने ही विभाग के कांस्टेबल को अवैध रूप से डोडाचूरा और अफीम रखने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल की पत्नी के साथ ही तीन अन्य को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि, अवैध डोडाचूरा के साथ पकड़े गए एक आरोपी की सूचना पर दबिश दी गई थी। इस कार्रवाई के बाद से राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश में खलबली मच गई है, पुलिस ने मध्‍य प्रदेश के 3 अहम स्‍थानों पर भी कार्रवाई की। 

शुक्रवार को पाली जिले के गुडा एन्दला थानाधिकारी ने सूचना दी कि, बांसवाड़ा से जोधपुर जा रही बस क्रमांक- RJ.21.PA.6465 के खलासी श्रवण पिता भंवरलाल बेनीवाल निवासी मीठडीया, थाना बज्जू जिला बीकानेर के कब्जे से अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद हुआ है। इसके बाद श्रवण से इस सामान के बारे में सवाल किए गए, पहले तो उसने इधर-उधर की बात की, लेकिन पुलिस ने उससे सच उगलवा लिया, तो पूछताछ में आरोपी श्रवण ने बताया कि, उक्त अफीम डोडाचूरा वह बांसवाडा में तैनात पुलिस कांस्टेबल सुनिल पिता बिरमाराम विश्नोई बांसवाडा से खरीदकर ला रहा है। 

पुलिस कॉलोनी के घर पर मारा छापा, मिला 22 किलो से अधिक अवैध डोडाचूरा- 

सूचना पर वृत्ताधिकारी बांसवाड़ा सूर्यवीर सिंह राठौड़ व थानाधिकारी कोतवाली देवीलाल मीणा ने मुख्य डाकघर के पीछे पुलिस आवासीय कॉलोनी में कांस्टेबल सुनिल के क्वार्टर की तलाशी ली। वहां से 22 किलो 190 ग्राम अवैध डोडाचूरा एवं 2 किलो 980 ग्राम डोडाचूरा का पाउडर बरामद हुआ। इस कार्रवाई के बाद से राजस्‍थान और सीमावर्ती मध्‍य प्रदेश में खलबली मची हुई है। पुलिस ने मध्‍य प्रदेश जाकर भी आरोपियों को अरेस्‍ट किया है। 

घर पर मौजूद थी कांस्‍टेबल की पत्‍नी, अवैध सामान जमा करने में की मदद- 

उन्होंने बताया कि, मौके से कांस्टेबल सुनिल की पत्नी गुड्डी विश्नोई निवासी गोदावास कला, जिला बाडमेर को अवैध डोडाचूरा भंडारण एवं सहयोग करने के कारण एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। इसके बाद थानाधिकारी राजतलाब, बांसवाडा मय जाप्ता को आरोपी कानिस्टेबल सुनिल विश्नोई की तलाश में रवाना किया गया। इस पर थानाधिकारी राजतलाब द्वारा कानिस्टेबल सुनिल विश्नोई व डोडाचूरा की तस्करी में लिप्त उसके साथियों सहीराम पिता भेपाराम निवासी गोदावास कला, कालुराम पिता ओमाराम निवासी डोली खूर्द थाना कल्याणपुर, बाडमेर व डोडा चूरा उपलब्ध करवाने वाले मुकेश पिता राधेश्यामदास बैरागी निवासी जैठाणा, थाना कालुखेडा जिला रतलाम, मध्य प्रदेश को मंदसौर, जावरा से डिटेन कर बांसवाडा लाए, उनसे अनुसंधान किया जा रहा है।