NEWS: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड मनासा ने मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व, भगवा दुपट्टा पहनाकर इनका किया सम्मान, पढ़े खबर
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड मनासा ने मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व, भगवा दुपट्टा पहनाकर इनका किया सम्मान, पढ़े खबर
(रिपोर्ट- मनीष जोलान्या)
मनासा। विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मनासा द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर हिंदू समाज के हृदय कहे जाने वाले एवं हिंदू समाज की धरोहर मठ मंदिर की देखरेख एवं पूजा पाठ करने वाले सभी पुजारियों व संतो का विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रीफल दक्षिणा एवं भगवा दुपट्टा पहनाकर उनका सम्मान एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर प्रखंड एवं नगर के दायित्व वान कार्यकर्ता उपस्थित रहें।