BIG NEWS : मंदसौर पुलिस मुख्यालय पर शिकायत निवारण महाशिविर, शिकायतों का किया त्वरित निराकरण, इनके चेहरे पर आई खुशी, एसपी सहित ये अधिकारी मौजूद, पढ़े खबर
मंदसौर पुलिस मुख्यालय पर शिकायत निवारण महाशिविर
मंदसौर। जिला मंदसौर में लंबित शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद द्वारा आज पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर मुख्यालय स्तर पर शिकायत निवारण महाशिविर का आयोजन किया। उक्त महाशिविर में संपूर्ण मंदसौर जिले के आवेदक / पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक मंदसौर के समक्ष अपनी शिकायते रखी गई। संपूर्ण जिले से आए आवेदको एवं पीड़ितों से पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्यक्ष रूप से रूबरू होकर उनकी शिकायत एवं व्यथा को सुना गया तथा उनकी शिकायत का तत्काल वैधानिक निराकरण किया।
समुचित कार्यवाही हेतु समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी को निर्देशित किया। त्वरित निराकरण हेतु जल्द से जल्द कार्यवाही बाबत विशेष दिशा निर्देश दिए। उक्त महाशिविर में पुलिस अधीक्षक द्वारा संपूर्ण जिले से लगभग 105 से अधिक आवेदक / पीड़ित व्यक्तियों की शिकायतों को सुना।
जिनमें से 72 शिकायतों का त्वरित निराकरण भी किया। दो शिकायतों के संबंध में थाना प्रभारी को तत्काल प्रथम सूचना प्रतिवेदन लेख करने बाबत निर्देश दिए। उक्त शिकायत निवारण महाशिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी मंदसौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील गरोठ और राजपत्रित पुलिस अधिकारी तथा समस्त थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे है।