NEWS : अफीम नीति 2024-25, एमपी-राजस्थान के हजारों किसानों को इस दिन का इंतजार, पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय से किया ये आग्रह, पढ़े खबर

अफीम नीति 2024-25, एमपी-राजस्थान के हजारों किसानों को इस दिन का इंतजार

NEWS : अफीम नीति 2024-25, एमपी-राजस्थान के हजारों किसानों को इस दिन का इंतजार, पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय से किया ये आग्रह, पढ़े खबर

निंबाहेड़ा। राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने भारत सरकार के केन्द्रीय वित्त मंत्रालय से अफीम नीति को शीघ्र जारी करने की मांग की है। पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, नीमच एवं मंदसौर जिले के हजारों अफीम काश्तकारों के अफीम नीति वर्ष 2024 एवं 2025 शीघ्र जारी कर अफीम काश्तकारों को राहत देने की केन्द्रीय वित्त मंत्रालय से आग्रह किया है।

केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा प्रति वर्ष 15 से 20 सितंबर तक अफीम नीति घोषित कर दी जाती है और 20 अक्टूबर तक बंदोबस्त रकबा वितरण भी हो जाता था,परंतु इस वर्ष अक्टूबर माह समाप्त होने को है और अभी तक अफीम नीति जारी नहीं होने से क्षेत्र के समस्त अफीम किसान बेहद चिंतित है,क्यूकी अफीम बुवाई का उपयुक्त समय बिता जा रहा है देरी से बुवाई होने पर अफीम किसान को अफीम का औसत उत्पादन भी लेना मुश्किल हो।