BIG NEWS : विधायक परिहार से मिले नीमच के व्यापारी, खाद्य अधिकारी और पुलिस द्वारा अवैधानिक कार्यवाही करने की शिकायत, अजवाइन मंडी शुरू करने को लेकर कहीं ये बड़ी बात, पढ़े महेंद्र अहीर की खबर

विधायक परिहार से मिले नीमच के व्यापारी

BIG NEWS : विधायक परिहार से मिले नीमच के व्यापारी, खाद्य अधिकारी और पुलिस द्वारा अवैधानिक कार्यवाही करने की शिकायत, अजवाइन मंडी शुरू करने को लेकर कहीं ये बड़ी बात, पढ़े महेंद्र अहीर की खबर

नीमच। प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी नीमच के अजवाईन व्यापारियों ने विधायक दिलीप सिंह परिहार को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्या का निराकरण करने के साथ ही पिछले करीब 1 माह से बंद मंडी को शुरू करवाने की मांग की है। 

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को व्यापारी संघ के सभी अजवाईन व्यापारी विधायक दिलीप सिंह परिहार के पास पहुंचे। जहां उन्होंने एक ज्ञापन दिलीप सिंह परिहार को सौंपा। इस ज्ञापन में व्यापारियों ने विधायक दिलीप सिंह परिहार को बताया कि, आये दिन कुछ पत्रकार हम सभी व्यापारियों से अवैध राशि वसूली की बात करते है, नहीं देने पर झूठी-झूठी शिकायत पुलिस एवं खाद्य अधिकारी से करते हुए हमारे विरूद्ध नाजायस कार्यवाही करवाते है।

पत्रकारों की मात्र झूठी शिकायत पर ही पुलिस तथा खाद्य अधिकारी हमारे गोदाम पर आकर हमें परेशान करते है, तथा सैंपल पास होने के बाद भी माल के सेम्पल लेकर लाखों रूपयों के माल को सील कर देते है, तो हम व्यापार कैसे करें। अजवाईन व्यापारियों ने विधायक परिहार से निवेदन करते हुए मांग की है कि, खाद्य अधिकारी तथा पुलिस से हमें कोई परेशानी नहीं हो, ऐसी व्यवस्था की जाएं, हम व्यापारी व्यापार करते है। किसी प्रकार का कोई अवैध व्यापार नहीं। आपके द्वारा हमें पूर्ण संरक्षण तथा राहत मिलने पर या आपके मौखिक आश्वासन पर ही हम मण्डी शुरू कर सकेगें। बताया जा रहा है कि, शनिवार से अजवाईन मंडी फिर से शुरू होगी।