NEWS: मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष गिर्राज दंडोतिया पहुंचे बड़ी कवई, 500 मेगावॉट सोलर प्लांट के कार्य का लिया जायजा, मौके पर किसानों से हुए रूबरू, पढ़े खबर
मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष गिर्राज दंडोतिया पहुंचे बड़ी कवई, 500 मेगावॉट सोलर प्लांट के कार्य का लिया जायजा, मौके पर किसानों से हुए रूबरू, पढ़े खबर
नीमच। मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष गिर्राज दंडोतिया ने नीमच जिले की जावद विधानसभा क्षेत्र के सिंगोली तहसील में स्थापित हो रहे 500 मेगा वाट क्षमता के सौर ऊर्जा पार्क परियोजना के क्रियान्वयन का मौके पर जायजा लिया और ग्राम कवई एवं बड़ी में सौर ऊर्जा पार्क स्थल का मौका निरीक्षण किया और प्रभावित किसानों से भी चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने किसानों से रूबरू होते हुए कहा कि इस सोलर परियोजना में जिन भी किसानों की अनुपयोगी जमीन ली जा रही है। उन्हें शासकीय गाइडलाइन से 2 गुना मुआवजा प्रदान किया जा रहा है। सभी किसानों को पर्याप्त राशि मुआवजे के रूप में मिलेगी। किसी भी किसान का अहित नहीं होगा। इस परियोजना से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा और विद्युत उत्पादन बढऩे से विद्युत आपूर्ति भी निर्बाध हो सकेगी।
गिर्राज दंडोतिया ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व टाटा पावर कंपनी के अधिकारियों के साथ सब स्टेशन निर्माण कार्य का भी मौके पर निरीक्षण किया वह अधिकारियों से सब स्टेशन निर्माण कार्य की प्रगति वह सोलर पार्क स्थापित करने की प्रगति की जानकारी भी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस निरीक्षण के दौरान अक्षय ऊर्जा अधिकारी एस. एल. बजाज एवं अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।