NEWS : नेशनल ऑनलाइन अबेकस कॉम्पिटिशन,300 से ज्यादा प्रतियोगी,छा गए कैटलाइजर अबेकस एकेडमी के छात्र,पढ़े खबर
नेशनल ऑनलाइन अबेकस कॉम्पिटिशन,300 से ज्यादा प्रतियोगी,छा गए कैटलाइजर अबेकस एकेडमी के छात्र,
25 मई 2022 को ट्रेंडस अबेकस एसोसिएशन द्वारा ऑनलाइन अबेकस, रूबिक क्यूब व फ्लैश अंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में पूरे भारत देश से लगभग 300 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
कैटलाइजर अबेकस एकेडमी के संचालक कपिल सिंहल ने बताया कि इस स्पर्धा में बच्चों को 1 मिनीट में 20, 2 मिनीट में 40 और 3 मिनीट में 60 गणित के जटिल सवालों का सॉल्व करना था | इस प्रतियोगिता की प्रैक्टिस पीयूष खत्री सर ने करवाई l
प्रतियोगिता में कैटलाइजर अबेकस एकेडमी के 17 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया जिसमें से सौम्य एरन,आयांश सिंह चैंपियन रहे। चिराग रामचंदानी,मोहम्मद जीशान और अर्श वानी को गोल्ड मेडल व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त विराज मूलचंदानी, तुषिता प्रेमानी,हर्ष मालवीय, मितांश आगर,काव्यांश मूलचंदानी,ऋषिराज सिंह सिसोदिया को सिल्वर मेडल व ट्रॉफी तथा छवि बहरानी, युवराज बालानी, विनय नागदा,आरव अग्रवाल को ब्रॉन्ज मेडल व ट्राफी दी गई।
Rubik's cube में हर्ष मालवीय , आयांश सिंह , मोहम्मद जीशान सौम्य एरन ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया । फ्लैश अंजन प्रतियोगिता में भी 10 बच्चों ने मेडल जीते ।CA² एकेडमी ने वर्ष 2020 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में आयोजित ओलंपियाड में नीमच का नाम रोशन करने वाले व लंदन ओलंपियाड में सिलेक्ट होने वाले बच्चों को भी सम्मान किया व नॉकआउट विनर की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया l
इसमे अवधि राठी, आशीष गर्ग, सत्य नारायण धनगर, मितांश आगर, निधि सिसोदिया, अंजलि गहलोत भूमिका धाकड़,अंशिता काबरा को सम्मानित किया गया ।CA² एकेडमी का उद्देश्य बच्चों में अबेकस शिक्षा के माध्यम से गणित विषय में रुचि पैदा करना है | अबेकस शिक्षा के माध्यम से बच्चों के मस्तिष्क कौशल,जीवन कौशल का विकास करना है अबेकस बच्चों में एकाग्रता,सुनने कि गति ,सटीकता ,कल्पना ,नवाचार रचनात्मकता, समझ , फोटो ग्राफी मेमोरी को बढ़ाती है l