NEWS: प्रभु भक्ति के साथ मनाया देश भक्ति का त्यौहार, जवाहर नगर के इस मन्दिर पर किया झण्डा वन्दन, पढ़े खबर

प्रभु भक्ति के साथ मनाया देश भक्ति का त्यौहार

NEWS: प्रभु भक्ति के साथ मनाया देश भक्ति का त्यौहार, जवाहर नगर के इस मन्दिर पर किया झण्डा वन्दन, पढ़े खबर

नीमच। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर दिनांक 15 अगस्त 2024 को स्थानीय जवाहर नगर स्थित श्री सिद्धेश्वर महाकालेश्वर मंदिर पर कनोजिया परिवार की वरिष्ठ शकुन्तला देवी द्वारा झण्डा वंदन किया गया।

इस अवसर पर मन्दिर व्यस्थापिका अभिलाषा (नीतू) कनोजिया सहित बड़ी संख्या में जवाहर नगर वासी भी उपस्थित रहे। झण्डा वंदन पश्चात राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। मन्दिर परिसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रभु भक्ति के साथ देश भक्ति के समन्वय को देख वहां उपस्थित क्षेत्रवासियों मंत्रमुग्ध कर दिया।