NEWS: जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन, विजेता टीमों एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकजसिंह ने मंच से किया चुनावी आगाज, पढ़े खबर

जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन, विजेता टीमों एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकजसिंह ने मंच से किया चुनावी आगाज, पढ़े खबर

NEWS: जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन, विजेता टीमों एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकजसिंह ने मंच से किया चुनावी आगाज, पढ़े खबर

मंदसौर। आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनावी हुंकार भर ली है। प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव हेतु समीक्षा की। प्रदेश अध्यक्ष पिपलिया मंडी से पैदल मार्च एवं वाहन रैली के साथ ग्राम बादरी क्रिकेट ग्राउंड पहुंचे। इसमें तुलसीराम बामनिया के संयोजन में जिला स्तरीय 12 दिवसीय ओपन टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतिस्पर्धा हुई। जहाँ क्षेत्र की 32 टीमें शामिल हुई। 

प्रदेश अध्यक्ष पंकजसिंह ने क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित कर उत्साहवर्धन किया और फाइनल क्रिकेट मैच में विजेता टीमों एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। ग्राम बादरी से आप कार्यकर्ताओं सहित नारायणगढ़ और मल्हारगढ़ में नारों के साथ वाहन रैली निकाली एवं मल्हारगढ़ में पैदल मार्च के साथ सभा स्थल पहूंचे। आम आदमी पार्टी की आमसभा में प्रदेश अध्यक्ष पंकजसिंह ने जनता को संबोधित किया

आम सभा में प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल, जिला अध्यक्ष गंगाराम पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण सूर्यवंशी, जिला संगठन मंत्री विकास सोलंकी, जिला यूथ विंग अध्यक्ष अरुण परमार, जिला महासचिव विकास अग्रवाल, बादरी क्रिकेट टूर्नामेंट संयोजक तुलसीराम बामनिया, मंदसौर विधानसभा प्रभारी यशवंत धाकड़, मल्हारगढ़ विधानसभा प्रभारी संजय भेसावल, कोषाध्यक्ष दिनेश धाकड़, जिला अजा मोर्चा धर्मेंद्र नायक, बद्रीभाई नंदावता, श्रीमती राजेंद्र कौर, डाॅ.राजू पाल आदि ने आमसभा को संबोधित किया। इसके साथ ही रतलाम जिलाअध्यक्ष जाकिर हुसैन, नीमच जिला अध्यक्ष अशोक सागर, चैनसिंह सोनगरा अन्य कार्यकर्ता आमसभा में मौजूद थे।