BIG NEWS: मंदसौर के सहस्त्रेश्वर शिवलिंग मंदिर पहुंचा 37 क्विंटल वजनी महाघंटा, पहले मजबूत स्ट्रक्चर तैयार, फिर विधि-विधान से हुई स्थापना, क्या CM शिवराज करेंगे उद्घाटन !... पढ़े ये खबर

मंदसौर के सहस्त्रेश्वर शिवलिंग मंदिर पहुंचा 37 क्विंटल वजनी महाघंटा, पहले मजबूत स्ट्रक्चर तैयार, फिर विधि-विधान से हुई स्थापना, क्या CM शिवराज करेंगे उद्घाटन !... पढ़े ये खबर

BIG NEWS: मंदसौर के सहस्त्रेश्वर शिवलिंग मंदिर पहुंचा 37 क्विंटल वजनी महाघंटा, पहले मजबूत स्ट्रक्चर तैयार, फिर विधि-विधान से हुई स्थापना, क्या CM शिवराज करेंगे उद्घाटन !... पढ़े ये खबर

मंदसौर। भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर के समीप निर्माणाधीन सहस्त्रेश्वर शिवलिंग मंदिर परिसर में महाघंटा स्थापित किया गया है। भक्तों के सहयोग से निर्मित हुआ 37 क्विंटल वजनी महाघंटा करीब 13 माह पहले बनकर मंदसौर आ गया था। इसके बाद से ही महाघंटा मंदिर परिसर में ही रखा हुआ था। 

अब महाघंटा को सहस्त्रेश्वर शिवलिंग मंदिर परिसर में स्थापित किया गया। इसके लिये समाजसेवी एवं इंजीनियर नाहरू खां द्वारा मजबूत स्ट्रक्चर तैयार किया है, जिस पर महाघंटा स्थापित किया गया। रविवार को विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, कलेक्टर गौतमसिंह एवं महाघंटा अभियान समिति के दिनेश नागर सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति में महाघंटा स्थापित किया गया। 

विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने बताया कि महाघंटा सहस्त्रेश्वर शिवलिंग मंदिर परिसर में स्थापित किया गया। मंदिर का निर्माण पूर्ण होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को उदघाटन में बुलाया जायेगा। मुख्यमंत्री के हाथों से महाघंटे का भी शुभारंभ होगा।